बदमाशों पर बरपा पुलिस का कहर, पुलिस मुठभेड में बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से लगातार बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसी कड़ी में साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह राजेंद्र नगर से रेलवे रोड के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि साहिबाबाद थाना प्रभारी सचिन मलिक की टीम शुक्रवार तड़के चेकिंग कर रही थी। राजेंद्र नगर से रेलवे रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के लिए रोका गया तो वह तेज गति से मोटरसाइकिल भगाने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो पीछे मोडकर पुलिस पर फायर कर दिया। जिस पर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की। बदमाश ने फिर पुलिस पर गोली चलाने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पर में गोली लगने से घायल होकर नीचे गिर गया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आबिद पुत्र यूसुफ निवासी कस्बा मुरादनगर बताया।

जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आबिद उपरोक्त थाना साहिबाबाद और उत्तराखंड के कई मुकदमों में फरार चल रहा था। जिसके पास बरामद बाइक बिना नंबर प्लेट के थी और तमंचा, चार कारतूस, सात विभिन्न बैंकों डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया बदमाशों के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।