आकांक्षा दुबे सुसाइड: विदेश भागने से पहले ही गाजियाबाद से भोजपुरी सिंगर समर सिंह गिरफ्तार

गाजियाबाद। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित चार्म्स कैसल सोसाइटी के फ्लैट नंबर एस-1304 में छिपा हुआ था। यह फ्लैट वाराणसी के किसी व्यक्ति का है। मोबाइल के जरिये वाराणसी पुलिस को इसकी खबर हुई। गुरुवार रात वाराणसी के थाना सारना की पुलिस गाजियाबाद पहुंची। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल को पूरा मामला बताया। इसके बाद गाजियाबाद और वाराणसी पुलिस टीमों ने इस फ्लैट पर जॉइंट छापेमारी की। कुल तीन लोग कस्टडी में लिए। पूछताछ के बाद दो को छोड़ दिया। समर की गिरफ्तारी कर ली गई।

सूत्रों ने बताया, समर सिंह दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से विदेश भागने की तैयारी में था। लेकिन गुरुवार सुबह ही उसको पुलिस द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करने की खबर मीडिया चैनलों से मिली। जिसके बाद उसने विदेश भागने का प्लान बदल दिया और गाजियाबाद वाले फ्लैट पर ही रुक गया। हालांकि पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि ये फ्लैट किस व्यक्ति का था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस अभी इस केस में जांच कर रही है। आरोपी को छिपाने के आरोप में फ्लैट मालिक को भी इस केस की जांच का हिस्सा बनाया जा सकता है।

नंदग्राम थाने में मीडियाकर्मियों ने कई बार समर से पूछा आकांक्षा दुबे से क्या रिश्ता है? समर ने इसका एक भी बार जवाब नहीं दिया। उसने सफेद रंग के गमछे से अपना चेहरा छिपाया हुआ था। पुलिस धक्का-मुक्की के बीच समर को नंदग्राम थाने के कमरे से निकालकर ले गई और फिर उसको जीप में बैठाया गया। गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट में पेश किया। इसी के साथ वाराणसी पुलिस ने हाथोंहाथ ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल कर दी। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है। वाराणसी पुलिस अब समर सिंह को 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वाराणसी के लिए निकल गई।