राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से तरुण मिश्र ने की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में चल रहे धर्मांतरण मामले में सरकार करे कार्रवाई: तरुण मिश्र

कोलकाता। राजभवन में राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से बुधवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान तरुण मिश्र ने पश्चिम बंगाल में हो रहे धर्मांतरण पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भी अन्य राज्यों की तरह धर्मांतरण हो रहा है, उस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए। देश में लगातार ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। हालांकि, स्वेच्छा से अपने धर्म को छोड़कर किसी दूसरे धर्म को अपनाना अपराध नहीं है, लेकिन यदि कोई लालच देकर, जबरन या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराता है, तो इसे अपराध की श्रेणी में रखा जाता है। इस अपराध के खिलाफ देश के कई राज्य काफी सख्त हो गए हैं।

इन्होंने अपने-अपने राज्यों में धर्मांतरण को लेकर कई सख्त कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ब्राह्मणों पर शोषण हो रहा है, उस पर रोक लगाने की जरूरत है। ब्राह्मणों के हितों के लिए पश्चिम बंगाल में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन होना बहुत ही जरुरी हो गया है। जिससे ब्रह्म समाज खुद अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों की लड़ाई लड़ने में सक्षम हो सकें। पूर्व में कई बार पश्चिम बंगाल के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात कर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन को लेकर चर्चा हो चुकी है। मगर अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान जिस तरह से शिव भक्तों पर लाठी बरसाई गई, उसकी जांच होनी चाहिए। तरुण मिश्र की बातों को सुनने के बाद राज्यपाल ने कहा जल्द ही सरकार से वार्ता कर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने तरुण मिश्र को अपनी दो पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की।

राज्यपाल से मुलाकात के पश्चात तरुण मिश्र ने लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज को भी मौका देना चाहिए। जिस तरह से पश्चिम बंगाल में अभी से हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, सरकार देश में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। तभी हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाया जा सकता है। तरुण मिश्र की बातों को सुनने के पश्चात सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा आपकी बातों पर जल्द ही मंथन किया जाएगा।