प्रधान पति व बेटे ने फिर शिक्षकों से की अभद्रता

गाजियाबाद। मोदीनगर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के साथ प्रधान पति एवं उसके बेटे द्वारा की गई अभद्रता के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से शिक्षकों में रोष है। प्रधान पति एवं उसके बेटे के खिलाफ शिक्षकों ने निवाडी  थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज त्यागी ने बताया कि 12 अप्रैल को प्रधान पति एवं उसके बेटे साकिब अली ने शिक्षकों से अभद्रता की। जिसकी शिकायत सीडीओ से की गई। मगर अंबेडकर जयंती पर फिर प्रधान पति एवं उसके बेटे ने विद्यायल पहुंचकर शिक्षकों से अभद्र व्यवहार किया। स्कूल में बच्चों के सामने इस तरह का व्यवहार करने से बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। शिक्षक नेता अनुज त्यागी व स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी।

मगर वहां से उचित कार्रवाई न होने से प्रधान पति एवं उसके बेटे के हौसले बढ गए है। जिस कारण उसने दोबारा विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौच व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान पति मिड डे मिल के लिए बनने वाले भोजन अपने आप बनवाते हैं। इतना ही नहीं पैसे देने का भी दबाव बनाते हैं। शिक्षक नेता अनुज त्यागी ने बताया विद्यालय में बच्चे पढऩे के लिए आते है। न कि गाली सुनने के लिए। अगर इस तरह से विद्यालय में शिक्षकों से अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो इसका गलत असर बच्चों पर पड़ेगा। उन्होंने थाना प्रभारी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।