आपके हाथों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा: प्रदीप गुप्ता

-वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, प्रदीप गुप्ता ने लगवाई कोरोना की पहली डोज

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन तेज गति से चल रहा है। लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत होने के बाद भी कई लोगों के मन में वैक्सीन लगवाने को लेकर कई तरह की झिझक है। कोरोना वैक्सीन को लेकर अब वैश्य अग्रवाल परिवार इंदिरापुरम संयोजक प्रदीप गुप्ता ने भी मंगलवार को इंदिरापुरम स्थित एमी केयर हॉस्पिटल में कोरोना की पहली डोज लगवाते हुए इस झिझक को दूर किया। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वे कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान ना दें, टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। देश को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगाई जा रही वैक्सीन को लोगों को जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। सतर्क व सुरक्षित रहने के लिए मास्क और दो गज दूरी अब भी जरूरी है। वर्तमान में एक फिर कोरोना संक्रमण का दायरा बढऩे लगा है। ऐसे में बचाव व सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की जिम्मेदारी सभी की है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वजह वायरस का तीव्र गति से फैलना है। दो गज की दूरी व मास्क प्रयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।