आईआईए ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

-उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त उद्योग के साथ बैठक में हुई चर्चा

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मसूरी-गुलावठी रोड, यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र, हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा एमएसएमई हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि योगेश कुमार उपायुक्त उद्योग एवं विशिष्ट अतिथि पंकज निर्वाण सहायक आयुक्त उद्योग रहे। सर्वप्रथम केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यए जेपी कौशिक ने उपस्थित अतिथियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया। तदुपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने क्षेत्र से संबंधित मूलभूत समस्याएं एवं पॉलिसी संबंधित समस्याओं को उपायुक्त उद्योग के समक्ष प्रस्तुत कर विभिन्न स्तरों पर रखकर समाधान कराने का अनुरोध किया, जिसमें उक्त औद्योगिक क्षेत्र की कनेक्टीविटी नेशनल हाइवे के पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से या गंग नहर या वेब सिटी गाजियाबाद से स्थायी रास्ता विकसित कराने, औद्योगिक इकाईयों से डोर-टू-डोर कूड़ा एवं अपशिष्ट कलेक्शन का प्राविधान कराने, पीएनजी की आपूर्ति हेतु इंफ्रास्ट्रचर प्राथमिकता पर स्थापित कराने, उक्त क्षेत्र में कॉमन ईटीपी प्लांट की स्थापना, बैंकिंग एवं कॉमन फैसीलिटेशन सेंटर (सीएफसी) की स्थापना, पानी की उपलब्धता हेतु पूर्व में स्थापित पूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर पानी की टंकी इत्यादि को सही कराने, सरकारी आईटीआई एवं आईआईए के साथ मिलकर एमएसएमई को कुशल श्रमिक उपलब्ध कराने, बिना किसी सूचना के विभिन्न विभागों द्वारा औद्योगिक इकाईयों में निरीक्षण के नाम पर अनावश्यक उत्पीडऩ को रोकने, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित कराने, माह में 2 बार अलग-अलग विभागों के साथ बैठकर उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कराने इत्यादि समस्याओं एवं सुझावों को रखा। इसके अलावा विभिन्न उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखीं। तदुपरांत उपायुक्त उद्योग ने आश्वस्त किया कि उक्त क्षेत्र के विकास हेतु आईआईए द्वारा प्रस्तुत समस्याओं एवं सुझावों पर संबंधित विभागों के साथ मिलकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी। इसके अलावा उनके कार्यालय के जरिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-तकनीकी उन्नयन, स्टाम्प शुल्क, इलेक्ट्रिसिटी डयूटी पर मिलने वाली छूट इत्यादि के बारे में जानकारी दी। अंत में जेपी कौशिक ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिवीजनल चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार, दिनेश गर्ग, संजय पांडे, गोपी चंद, अविरल महरोत्रा, पी महरोत्रा, अतुल बाटला, आर.वाई. यादव, अजय धमीजा, अरविंद गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र कुमार व श्रीपाल इत्यादि मौजूद रहे।