पेड़ों की कटाई-छटाई होगी आसान, आई 4 नई मशीनें

-प्रत्येक वार्ड में 2 दिन काम करेगी ट्री प्रूनिंग मशीन

गाजियाबाद। शहर में पेड़ों की कटाई-छटाई का काम अब नियमित रूप से हो सकेगा। इसके लिए नगर निगम ने 4 ट्री प्रूनिंग मशीन खरीदी हैं। अब तक सिर्फ एक मशीन के जरिए यह काम हो रहा था। बढ़ती डिमांड को देखकर नई मशीनों की खरीदारी की गई है। 15वें वित्त आयोग से नगर निगम के उद्यान विभाग ने पेड़ों की छटाई के लिए 4 ट्री प्रूनिंग मशीन क्रय की हैं। अब तक एक मशीन से शहर के 100 वार्डों में पेड़ों की कटिंग एवं छटाई का काम किया जा रहा था। जिस कारण से मांग अनुसार पूर्ति नहीं हो पा रही थी। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में 4 ट्री प्रूनिंग मशीन को खरीदने का निर्णय लिया था। नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मेयर आशा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेयर शर्मा ने बताया कि शहर में जगह-जगह पेड़ों की टहनियां अनचाही बढ़ी हुई हैं, जिससे व्यवस्था में भी बाधा आ रही है। अब समय रहते वन विभाग की अनुमति के उपरांत नियमानुसार उनकी कटिंग की जाएगी। साथ ही अनचाहे बड़े पेड़ों और पौधों को व्यवस्थित करने में भी ट्री प्रूनिंग मशीन बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि एक वार्ड में रोस्टर के अनुसार 2 दिन ट्री प्रूनिंग मशीन से कार्य कराया जाएगा। पार्षदों के अनुसार कार्य स्थल चिन्हित कर अवगत कराए जाने पर संबंधित वार्ड में पेड़ छटाई का कार्य किया जाएगा। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग में संसाधनों की बढ़ोतरी कर 4 ट्री प्रूनिंग मशीन को खरीदा गया है। कविनगर जोन में विमल मोबाइल नंबर-7428271079, सिटी जोन में भूपेंद्र मोबाइल नंबर-817876607, मोहन नगर जोन में दीपक मोबाइल नंबर-9568665769, विजय नगर जोन में मोहसीन मोबाइल नंबर-8447001105 एवं वसुंधरा जोन में मोहित मोबाइल नंबर-8882162145 उद्यान सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण में नियमानुसार कार्य किया जाएगा। शहर हित में उद्यान विभाग द्वारा बेहतर कार्य कर नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे आदि मौजूद रहे।