राहुल करगेती बने स्कूल टॉपर

-विद्या भारती स्कूल का नाम किया रौशन

गाजियाबाद। इस वर्ष विद्या भारती स्कूल सूर्यनगर में दसवीं का रिजल्ट विगत वर्षों की तरह शानदार रहा है। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र छात्रा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिसके स्थान पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा फल तैयार किए गए हैं। विद्यालय के छात्र राहुल करगेती, शिवम आनंद और राहुल रंजन ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है। राहुल करगेती के पिता गोपाल दत्त करगेती पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी है। समाजसेवी गोपाल दत्त करगेती ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में उनके बेटे राहुल ने अग्रेंजी में 99, संस्कृत में 98, गणित में 100, साइंस में 98 और सोशल साइंस में 92 नंबर प्राप्त किए। उन्होंने कहा जिस तरह राहुल ने बोर्ड परीक्षा के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। गोपाल दत्त करगेती ने अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की सलाह देते हुए कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी।