डीपीएस साहिबाबाद के छात्रों ने लहराया जीत का परचम

-वंश रैना ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में किया टॉप

गाजियाबाद। सीबीएसई की 10वीं का परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से विद्यार्थी 10वीं कक्षा में पास हुए। गाजियाबाद के अधिकांश स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में डीपीएस साहिबाबाद के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। कक्षा 10 में स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा और वंश रैना ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 9 अन्य विद्यार्थियों के साथ जनपद में टॉप किया है। स्कूल की डायरेक्टर व सीबीएसई की गर्वनिंग बॉडी की मेम्बर व सिटी कोर्डिनेटर ज्योति गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, शिक्षकों व स्टॉफ को बधाई दी। ज्योति गुप्ता ने बताया कि वंश रैना ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर स्कूल का ही नहीं जनपद का गौरव बढाया है। सुहानी दुबे को 98.4 प्रतिशत अंक, हरि मिलन दुबे को 96.4 प्रतिशत अंक, साक्षी शर्मा को 96.2 प्रतिशत अंक, स्वीकृति सक्सेना को 95.4 प्रतिशत अंक व हर्ष चौधरी को 95.2 प्रतिशत अंक मिले। स्कूल का ओवरऑल अवरेज 89 प्रतिशत व बेस्ट फाइव सब्जेक्ट पर एवरेज 91 प्रतिशत रहा। 32 प्रतिशत स्टूडेंटस ने 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक व 68 प्रतिशत स्टूडेंटस ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। ज्योति गुप्ता ने कहा स्कूल का मिशन छात्र-छात्राओं में व्यक्तित्व का निर्माण करना है जो शिक्षा की ताकत और जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। हम भविष्य के लिए ऐसे व्यक्तित्व बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य के साथ उत्कृष्टता की कल्पना करते हैं जो सहयोगी, समानजनक और रचनात्मक हो। आज के नतीजो से यह मिशन परिलक्षित होता है।