बेरोजगारों के लिए आशा की किरण

रोजगार भारती का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। रोजगार भारती ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में अपने प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए हैं। कोबिड 19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था में आयी सुस्ती के कारण लाखों लोग जो बेघर ही नहीं वरन अपने रोजग़ार को भी खो चुके हैं। रोजगार भारती ने उनमें आशा की किरण जगाई स्वदेश में रह कर रोजग़ार करने के लिए रोजगार भारती ने गांव देहात क्षेत्र में देशज उत्पादों के निर्माण एवं सेवाओं के द्वारा स्वावलंबन सम्मान की भावना के साथ कारगर क़दम उठाए हैं।  विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं उत्पाद निर्माण में करियर काउंसलिंग, प्रशिक्षण विपणन एवं सफल स्थापन  की योजना के साथ बरेली में कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश की संकल्पना को रोजगार भारती ने यथार्थ में बदलना शुरू कर दिया है। शादी तीज त्यौहारों एंव अन्य मांगलिक कार्यों में मैंहदी रखने की संस्कृति एवं फैशन की बढ़ती माँग को ध्यान में रखकर रोजग़ार भारती ने चयनित पुरुषों व महिलाओं को नि शुल्क प्रशिक्षण दिया। प्राचीन आलेखन विधि अन्य कलाओं से लेकर ग्लैमर मेंहदी को भी इस प्रशिक्षण में स्थान दिया गया है। प्रांत प्रचारक हरीश ने कहा रोजगार भारती के दूसरे प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि रोजगार भारती आज के समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है भारतीय स्वयं आत्म निर्भर होकर ही अपने देश भारत को आत्मनिर्भर बना सकते हैं और ये सब उनकी अपने मनोबल और संघर्ष की मानसिक शारीरिक सामाजिक सामर्थ्य से ही संभव है। रोजग़ार भारती आधुनिक संसाधनों के साथ अपनी भव्य विशाल संस्कृति को ध्यान में रखकर तमाम परिवारों में समृद्धि और वैभव की वाहक बनेगी। बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से रोजगार भारती ने बरेली महानगर के सभी क्षेत्रों से भी महिलाओं एवं पुरुषों का चयन किया और भिन्न भिन्न भिन्नट्रेडस में स्किल्स में प्रशिक्षण की तैयारी प्रारंभ कर दी है। वर्ग में प्रशिक्षण महिलाओं को प्रेमा पानू एवं रचना सक्सेना ने दिया तथा पुरुषों को अमर कुमार, विनय एवं हरिओम ने प्रशिक्षण दिया महानगर प्रचारक विक्रांत रोजगार भारती के संयोजक अभिनव कटरू, कान्ति कपूर विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह, संघ के महानगर सह व्यवस्था प्रमुख अनुराग अग्रवाल तथा महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश का विशेष योगदान रहा।