किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण: राकेश कुमार सिंह


गाजियाबाद। प्रदेश शासन के आदेश पर कई साल बाद बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए किसान दिवस में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर जल्द से जल्द निस्तारण करें। किसान दिवस में सीडीओ,परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, उप निदेशक कृषि राम जतन मिश्रा,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.महेश कुमार आदि अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं,भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह,भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह, रालोद नेता सतेंद्र तोमर आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।

जिलाधिकारी ने किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी अवगत कराया। किसानों ने ट्यूबवैल के बिजली बिल माफ नहीं होने,मोदी शुगमर मिल पर करीब 200 करोड़ रुपए गन्ने बकाया का भुगतान न करने,बारिश की वजह से गांवों में जलभराव की समस्या, बाढग़्रस्त,बाढ़ से फसलों के बर्बाद होने एवं फसलों का सर्वे कराने,बैंक लोन, आवारा पशुओं की रोकथाम और गौशालाओं में पशुओं के आहार के मूल्य में बढ़ोतरी करने आदि समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद आश्वस्त किया कि पूर्व में किसानों की समस्याओं का लगभग निस्तारण किया जा चुका हैं।

किसानों का गन्ना भुगतान अगले तीन माह के अंदर कराया जाएगा। बाढ़ के किसानों की फसलों के नुकसान की जांच के शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए जल्द ही अन्य गौशालाओं का भी निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए। किसानों की बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की जांच के लिए टीम गठित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए शिकायतकर्ता को भी समय पर अवगत करा दें। अगले माह में होने वाले किसान दिवस में विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंता,अधीक्षण अभियंता,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आदि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हो। सीडीओ ने किसानों को अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा अन्य गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक गांव के ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि किसान दिवस के लिए प्रत्येक गांव में एक रजिस्टर बनाया जाए। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान भी किसानों की समस्या के बारे में पूछा जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार ने किसान दिवस में अवगत कराया कि पशुपालन विभाग द्वारा गांवों में पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है।कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित जानकारी दी गई।

उप निदेशक कृषि राम जतन मिश्रा ने किसानों को अवगत कराया कि जिनकी खेती भूमि 1 जनवरी से पूर्व की है या विरासत में मिली है। वह अपनी भूमि का पट्टा पंजीकृत करवाने के साथ ही आधार कार्ड से लिंक अवश्य करा लें। जिससे कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सकें। उद्यान अधिकारी ने किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि ट्यूबवैल के बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी प्रदेश शासन की ओर से शासनादेश अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। किसानों को ब्याज में छूट देने का भी शासनादेश नहीं आया है।