सभी धर्मों का करें सम्मान, शांतिपूर्ण मनाए पर्व: डॉ ईरज राजा

होली और शबे बरात को लेकर पीस कमेटी की बैठक में सहयोग की अपील

गाजियाबाद। आधुनिक भारत का निर्माण करना है तो हमें जाति, धर्म व निजी भावनाओं से ऊपर उठकर त्याग की भावना से कार्य करना होगा। लोगों में आपस में इतना भाईचारा व प्रेम होना चाहिए कि कोई हमें आपस में लड़ा न सके। यह बातें मंगलवार को एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने लोनी थाना क्षेत्र में होली और शब ए बारात पर्व को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहींं। उन्होंने बैठक में सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की।एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने कहा रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं। होली के साथ शब-ए-बरात त्योहार है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे सौहार्द बिगडऩे की आशंका हो। शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा होली और जुमा एक ही दिन पडऩे से हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

कि हम दूसरे के धर्म का सम्मान करें। होली का त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देता है। एसडीएम संतोष कुमार राय ने कहा होलिका दहन और शब-ए-बारात दोनों पर एक ही दिन है। इस मौके पर मुस्लिम भाई कब्रिस्तान के लिए निकलते हैं जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। होली में यदि किसी के द्वारा मुस्लिम भाइयों को गलती से रंग पड़ जाए तो इसे अन्यथा में नहीं लेंगे। वहीं उपस्थित लोगों ने होली के दिन चौक चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ होलिका दहन के समय पुलिस गश्ती करने की मांग की है। लोगों को अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा होली रंग गुलाल तथा प्रेम व सौहार्द का त्यौहार है। सभी लोग आपसी सौहार्द कायम कर एक दूसरे से मिलजुल कर होली मनाएं। होली के दौरान अश्लील भोजपुरी गीतों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी अफवाह से बचें। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल इसकी जानकारी दें। सौहार्द बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस दौरान एसएचओ अजय चौधरी, चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान, मौलवी व विभिन्न धर्म के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।