हरियाणा शराब की लोनी में कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। होली पर्व नजदीक है। होली पर्व को लेकर जिले में शराब कारोबारी काफी सक्रिय होते नजर आ रहे है। होली के त्योहार में अब कुछ दो दिन शेष है और दुल्हेंदी के दिन शराब की दुकाने भी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। ऐसे में शराब का स्टॉक बड़े पैमाने पर किए जाने की संभावना रहती है। तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर एनसीआर और यूपी के अन्य राज्यों पर आपूर्ति करने में लगे हुए है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण को लेकर आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा शराब की बिक्री कर रहे तस्कर को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य व लोनी बोर्डर पुलिस की संयुक्त टीम ने राधा विहार, प्रेम नगर, बेहटा, हाजीपुर आदि स्थानों में दबिश दी। दबिश के दौरान तस्कर राम सोनी पुत्र प्रेम चंद्र सोनी निवासी प्रेम नगर लोनी बॉर्डर को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का 110 पौवा मोटा ब्रांड बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर में धारा 60 व 63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में होली पर्व को चलते विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर पूर्ण रूप से अकुंश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई एवं हाईवे, चेक पोस्ट व बोर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।