सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 ने दिया गोल्ड क्लब अवार्ड

-सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल को ‘गोल्ड क्लब पुरस्कार उत्कृष्ट समाज सेवा कैटेगरी में दिया गया।

गाजियाबाद। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने ‘उत्कृष्ट समाज सेवाÓ कैटेगरी में गोल्ड क्लब पुरस्कार प्राप्त किया है। यह पुरस्कार रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट थैंक्सगिविंग इवेंट ‘आभार (कृतज्ञता) के अवसर पर 28 जून को एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा के एक आयोजन में प्रदान किया गया। समुदाय कल्याण कार्यों के लिए क्लब की गतिविधियों में अभूतपूर्व योगदान और अथक प्रयास के लिए यह पुरस्कार दिया गया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम की प्रभारी मीनू चंडोक ने स्कूल की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर पर लोगों के साथ आरटीएन. अशोक अग्रवाल, जिला गवर्नर; आरटीएन. मुकेश जी. गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट चेयर और सुश्री सुहासिनी वत्स, डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव की भागीदारी रही।

पुरस्कार ग्रहण करते हुए मीनू चंडोक, कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम प्रभारी, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने कहा, मेरा मानना है कि दूसरों की सेवा इस पृथ्वी पर आपके रहने कर किराया देना है। भरपूर जिन्दगी जीने का अर्थ खुद का कल्याण करना और साथ ही दूसरों की मदद करना है जबकि यह समुद्र में एक बूंद की तरह होता है। लेकिन बूंद-बूंद से तालाब भरता है और हमारी धरती खूबसूरत बनती है। मैं यह मानती हूं कि स्कूल के सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के लिए चुना जाना मेरा सौभाग्य है और मैं धन्य महसूस करती हूं। मैं स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी नांबियार, मेरे साथी शिक्षकों और अंत में स्कूल के इंटरेक्ट कम्युनिटी का आभार व्यक्त करती हूं जिसका इस कार्यक्रम को उत्साह और सहानुभूति के साथ समर्थन देना का अपना विशेष महत्व रखता है। हम इस तरह के पुरस्कार शुरू करने के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 के आभारी हैं क्योंकि इससे छात्रों में सामुदायिक सेवा की भावना जागृत होगी। हमारे क्लब ने पॉइंट स्कीम में 300 अंक हासिल कर ‘गोल्ड क्लब अवार्ड प्राप्त किया है। यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। यह क्लब के सदस्यों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।

रोटरी एक ग्लोबल नेटवर्क है जिसमें 1.4 मिलियन पड़ोसी, दोस्त, लीडर और समस्या समाधान करने वाले हैं। सभी एक ऐसी दुनिया की कल्पना करते हैं जहां लोग एकजुट होकर पूरी दुनिया में स्थायी बदलाव के लिए काम करें, समुदाय-सेवा के विचारों को बढ़ावा दें। वे परोपकार के अलावा व्यापार संघ, प्रोफेशनल और समुदाय प्रमुखों की मदद से एकता को बढ़ावा देते हैं और वैश्विक समझ, सद्भावना और शांति को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत रहे हैं।

सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस का परिचय
सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस उत्तर और मध्य भारत में सेवारत 16 के-12 स्कूलों, 4 प्रीस्कूलों, 2 प्रबंधन संस्थानों और एक प्रमुख शिक्षक प्रशिक्षण अकादमी का प्रतिष्ठित समूह है। शिक्षा जगत में इस समूह की 76 वर्षों की विरासत है और वर्तमान में 20,000 छात्र, 15,000 पूर्व छात्र और 900 शिक्षक हैं।