कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण के लिए आरडब्लूए ने लगाया कैंप

गाजियाबाद। कोरोनारोधी टीका के लिए पहली खुराक लगवाने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ष में टीका करण के लिए काफी होड़ लगी हुई है। महामारी ने जिस तरह का रूप धारण कर लिया है। उसमें हर व्यक्ति टीकाकरण करा कर अपने आप को सुरक्षित करना चाहता है। दूसरी खुराक के लिए हालांकि ज्यादा दिक्कत नहीं है। दूसरी खुराक जिन लोगों का समय हो गया है। बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण कराने के लिए गगन एनक्लेव आरडब्लूए द्वारा एवं बीजेपी गांधीनगर मंडल की टीम द्वारा कॉलोनी के मेंटेनेंस ऑफिस में कैंप का आयोजित किया गया। जिसमें 18 से 45 वर्ष आयु के सदस्य विशेष रूप से बुजुर्ग महिला व पुरुष जो अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं करा पा रहे थे। उन सभी का कोविड-19 के टीकाकरण पंजीकरण किया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज ने बताया कि आरडब्ल्यूए में टीकाकरण शिविर लगाया गया। इससे कोविड-19 नियमों का पालन भी होगा। भीड़ भाड़ भी नहीं होगी। लोगों को जल्द टीके लग जाएंगे और लोग सुरक्षित भी रहेंगे। आरडब्ल्यूए प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। इस दौरान योगेश त्यागी, मंडल अध्यक्ष दयानंद बंसल, सचिव पीके यादव, दीपक भाटी,हिमांशु बत्रा, मनोज त्यागी (बूथ अध्यक्ष बीजेपी वार्ड 22), अमित गोयल, विभोर अग्रवाल, गोपाल, मनोज जैन, संदीप खेतान आदि लोग उपस्थित रहे।