आईएएस डॉ. अमित पाल को पितृशोक, 28 को होगी तेरहवीं

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। आईएएस डॉ. अमित पाल शर्मा के पिता अमरजीत पाल शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। तेरहवीं 28 मई 2021 को लुधियाना स्थित उनके आवास पर होगी। अमरजीत पाल शर्मा पेशे से शिक्षक थे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे। पिछले सप्ताह उनका निधन हो गया। पिता के आकस्मिक निधन से अमित पाल और उनके बड़े भाई आईपीएस डॉ. अजय पाल शर्मा बेहद दुखी हैं। परिवार के लिए यह बेहद दुखद क्षण है।
यूपी कैडर के आईएएस डॉ. अमित पाल शर्मा वर्तमान में सोनभद्र में सीडीओ के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह गाजियाबाद, कैराना सहित यूपी के अन्य जिलों में तैनात रहे हैं। गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर किये गये कार्यों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी। कैराना में सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरूआत कराया और कैराना के रंगबाज विधायक नाहिद हसन को सबक सिखाने के बाद वह काफी सुर्खियों में आ गये थे। अमित पाल के बड़े भाई आईपीएस डॉ. अजय पाल शर्मा की फिलहाल पोस्टिंग उन्नाव में है। वह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सहारनपुर, मथुरा, रामपुर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में तैनात रहे हैं। अजय पाल शर्मा को दबंग और दुर्दांत अपराधियों का खात्मा करने वाले आईपीएस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। पश्चिम यूपी में आतंक का पर्याय रहे मुकीम काला की कमर तोड़ने वाले अधिकारी के रूप में अजय पाल शर्मा की पहचान है। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी रहते समय एक लाख रुपए के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। श्रवण के पास से एके-47 भी बरामद की गई थी। शामली में कुख्यात बदमाश नौशाद के एनकाउंटर के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए काफी लंबा जुलूस निकाला था। उदय भूमि परिवार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।