सफाई मित्र शहर के असली हीरो नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बोले हर व्यक्ति बने सफाई के प्रति जिम्मेदार

शहर के पांचो जोन में सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

गाजियाबाद। शहर के सभी सफाई मित्र ब्रांड एंबेसडर होते हैं। सफाई मित्रों के कारण ही शहर में साफ सफाई एवं स्वच्छता संभव है तथा सफाई मित्र ही शहर के असली हीरो हैं। सफाई मित्र, नगर निगम के अधिकारी एवं नगर के सभी नागरिक मिलकर ही शहर को स्वच्छता की ओर अग्रसर कर सकते हैं। नगर में साफ सफाई एवं स्वच्छता हर एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। जिसे हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझना तथा उसका निर्वहन करना आना चाहिए। जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। हमारे लिए तथा पर्यावरण के लिए भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसके लिए हमें आगे आना होगा तथा शहर को साफ स्वच्छ रखने में अपना योगदान निभाना होगा।

उक्त बातें शहर की स्वच्छता को बेहतर करने के लिए टीम का मोटिवेशन करते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहीं। उन्होंने कहा कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में भी इन सफाई मित्रों शहर की सफाई व्यवस्था को संभाले रखा था और आज भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। नगर आयुक्त ने प्रत्येक माह सफाई मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की है। नगर आयुक्त की इस मुहिम से जहां सफाई मित्रों का हौसला बढ़ेगा वहीं शहर की सफाई व्यवस्था और चाक-चौंबद रहेगी। निगम के सभी जोनल कार्यालयों में सोमवार को सफाई मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें हर वार्ड का एक व्यक्ति जो उत्कृष्ट कार्य करता है, उसको सम्मानित किया गया। नगर निगम द्वारा शहर वासियों से भी सफाई मित्रों का सम्मान करने तथा उनके किए जा रहे कार्यों में सहयोग करने के लिए भी अपील की गई। नगर आयुक्त ने बताया सफाई मित्र के कारण ही शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो रही है। जिनका ध्यान रखना गाजियाबाद नगर निगम की प्राथमिकता है। इसी क्रम में समय-समय पर इनका स्वास्थ्य चेकअप कैंप भी लगाया जाता है तथा उनके परिवारों का भी हाल-चाल जाना जाता है। स्वच्छ भारत मिशन की टीम और नगर निगम अधिकारियों ने मिलकर सभी जोन के अंदर सफाई मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। हर वार्ड का ऐसा सफाई मित्र जो उत्कृष्ट कार्य करता है, उसको जोनल प्रभारी द्वारा माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र सम्मानित भी किया गया।

इस प्रकार के कार्य से अन्य कार्य करने वाले सफाई मित्र भी मोटिवेट होंगे एवं शहर हित में कार्य करेंगे। नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से भी शहर की स्वच्छता में सहयोग करने के लिए अपील की गई है। सफाई मित्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों में विशेष सहयोग के लिए भी कहा गया है। गाजियाबाद जन सहभागिता से कार्य करने के उपरांत उत्तर प्रदेश में नंबर वन आया है और और बेहतर करने के लिए शहर वासियों को मोटिवेट किया जा रहा है। शहर के सच्चे हीरो सफाई मित्रों को बताते हुए इनका विशेष सहयोग करने के लिए भी जन-जन से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए अपील की गई।