बिजली विभाग में आक्रोश, SDO दंपति के हमलावर अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार

गाजियाबाद। विद्युत विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी आशा पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से विद्युत विभाग में आक्रोश है। पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में भले ही रिपोर्ट दर्ज कर ली है, मगर अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। विजय नगर थाना क्षेत्र के बागू में रविवार की देर शाम एसडीओ प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी (एसडीओ) प्रमोद कुमार मोदीनगर सर्किल में तैनात हैं। वह जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थानांतर्गत ग्राम चिपियाना बुजुर्ग में सपरिवार रहते हैं। रविवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपनी पत्नी आशा के साथ बागू आए थे। बागू में वह रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे। इस बीच मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने अचानक कार सवार एसडीओ पर हमला कर दिया था। उन पर चाकू से प्रहार किया गया। बीच-बचाव कराने पर उनकी पत्नी पर भी पेचकस से हमला किया गया। सैकड़ों राहगीरों की भीड़ के मध्य वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए थे। एसडीओ दंपति के सिर में गंभीर चोट आई है।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, मगर हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम ने सोमवार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। वहां लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया। इसके बाद भी कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं आया। एसडीओ दंपति पर हमले का मुख्य कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हमलावरों के पकड़े जाने पर सच्चाई सामने आने की संभावना है। हालाकि पुलिस का मानना है कि रोडरेज में इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर, बिजली विभाग में यह मामला दिनभर चचार्ओं में रहा।