बिना भेदभाद कमल खिलाने में सहयोग करे गोस्वामी समाज : मानसिंह गोस्वामी

गोस्वामी समाज की भी होगी भागेदारी, विधान सभा चुनाव में सरकार बनाने में समाज की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

हापुड़। गोस्वामी समाज भी इस बार विधान सभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। इस समय विपक्षी पार्टी के लोग उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। यह उनका सपना कभी नहीं पूरा होगा। भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह बातें हापुड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित भव्य महासम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकार में गोस्वामी समाज को सम्मान नहीं मिला। हर बार गोस्वामी समाज की उपेक्षा की गई, मगर इस बार भाजपा सरकार पर इस समाज को पूरा भरोसा है। इसलिए इस समाज के लोग भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लें। केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए बहुत कुछ किया है। इसी तरह योगी सरकार ने भी धान, गन्ना की कीमतें काफी बढ़ा दी हैं। भाजपा की सरकार में क्षेत्र में अमन-चैन है। किसी तरह का भय नहीं है। कोरोना काल में लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। गरीबों की बेटियों की शादियां कराकर आदर्श सरकार का काम किया है। 2022 में फिर से योगी आदित्य नाथ की सरकार बनेगी। सभी लोग बिना भेदभाव के भाजपा के साथ कमल खिलाने का काम करें। आगामी विधान सभा चुनाव में गोस्वामी समाज की अहम भूमिका रहेगी और उनका गोस्वामी समाज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को भरपूर समर्थन देकर अपनी जीत सुनिश्चित कराएगा। मेरठ कमिश्नरी के 14 जिलों में बड़े पार्क में सड़क मार्गों का नाम महापुरुषों जैसे गोस्वामी, तुलसीदास पूर्व राष्ट्रपति डॉ. वीवी गिरि व अन्य के नाम पर रखा जाए। वहीं, दशनाम गोस्वामी समाज सम्मेलन में गोस्वामी समाज ने मानसिंह गोस्वामी के हाथों को मजूबत कर अपना समर्थन दिया।

राजनीतिक क्षेत्र में सम्मान नहीं मिल रहा है, मगर इस बार ऐसा नही होगा। जनपद में करीब 80 हजार गोस्वामी समाज की आबादी है और पश्चिमी यूपी में करीब 4 लाख 25 हजार है। हापुड़ के सम्मानित समाज के गौरव हजारों दशनाम गोस्वामी बंधु, साधु, संत एवं महंतों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महासम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत धर्मेंद्र गोस्वामी महाराज और सहध्यक्षता महंत मुकेशानंद गोस्वामी महाराज द्वारा की गई। इस दौरान आसीन डॉ. महेश गिरी अध्यक्ष, नानक चंद गोस्वामी, सुरेंद्र गिरी, प्रवेश गोस्वामी, धमेशार्नंद महाराज, मुकेशानंद महाराज, मनोज कुमार गिरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, अजीत तोमर के अलावा अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।