बच्चों के अभिभावकों के आधार को एनपीसीआई डेटाबेस में करें सीडेड: सीडीओ

-लीड बैंकर्स के समन्वयको एवं भारतीय डाक सेवा अधिकारी के साथ सीडीओ ने की बैठक

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्र द्वारा आयोजित निशुल्क यूनीफॉर्म, जूता, मोजा, स्कूल बैग इत्यादि की धनराशि परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों के खाते में प्रेषित किए जाने से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद के लीड बैंकर्स के समन्वयको एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारी के साथ सीडीओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला सम्यन्वक एमआईएस द्वारा अवगत कराया गया कि एनपीसीआई डेटाबेस में 14549 बच्चों के अभिभावकों के खाते सीड ना होने तथा 7952 बच्चे आधारविहीन होने के कारण धनराशि प्रेषित नहीं हो पा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियो द्वारा बैंक में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। ऐसी स्थिति में इस बैठक में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों को सीडीओ ने आदेशित किया कि तत्काल बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए नॉट सीडेड बच्चों की सूची प्राप्त कर तत्काल बच्चों के अभिभावकों के आधार को एनपीसीआई डेटाबेस में सीडेड कराना सुनिश्चित करें। लीड बैंक मैनेजर हिमांशु द्वारा समस्त बैंक प्रबंधको की तरफ से कार्य पूर्ण कराये जाने में आ रही समस्याओ का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। भारतीय डाक समन्वयक सौरभ त्रिवेदी द्वारा आधारविहीन छात्रों के लिए कैंप लगाए जाने की बात कही गयी।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धन पहुंच गया है वे तत्परता से संबंधित सामग्री खरीद करके बच्चों को स्कूल भेजे। यह कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकरी को निर्देश दिया है कि वे इसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व अन्य के साथ शिक्षा समिति की बैठक करके उन्हें सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित करें। साथ ही लीड बैंकर्स के समन्वयको एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारी भी इस कार्य में अपनी तत्परता दिखाएं। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक रुचि त्यागी एवं सुशील कुमार, आशुलिपिक सुनील कुमार एवं लीड बैंक मैनेजर हिमांशु, भारतीय डाक से सौरभ त्रिवेदी, मनोज कुमार, एसबीआई बैंक की ओर से अरुण त्रिपाठी, बैंक ऑफ इंडिया की और से संदीप कुमार, बैंक प्रमुख अम्बुज शर्मा ने प्रतिभाग किया गया।