लोटा देख DM हुए गुस्से से लाल पुलिस को बुला कर दिया यह निर्देश, गाजियाबाद के DM बोले नौटंकी नहीं चलेगी

डीएम ने कहा कि यह डीएम ऑफिस है। नौटंकी करने के लिए नहीं है। फूल-माला एवं लोटा में पानी लेकर कोई भी आ जाए। इन्हें नोटिस जारी करें। इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाए। लोटा लेकर ऑफिस में आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद। हिंडन नदी के प्रदूषित पानी को लौटे में लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे विश्व ब्राहमण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान समेत अन्य पर डीएम भड़क उठे।
जिलाधिकारी ने तत्काल कविनगर थाने के इंस्पेक्टर को अपने कार्यालय में तलब करते हुए कड़े निर्देश दिए कि हिंडन नदी का लोटा में पानी लेकर कार्यालय में लोग पहुंच गए। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी करें। डीएम ने कहा कि यह डीएम ऑफिस है, नौटंकी करने के लिए नहीं है। फूल-माला एवं लोटे में पानी लेकर कोई भी आ जाए। इन्हें नोटिस जारी करें। इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाए। लोटा लेकर ऑफिस में आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिंडन नदी का प्रदूषित पानी हो या फिर कॉलोनी का मामला हो। डीएम ऑफिस में कोई भी पानी को लोटे में लेकर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों को सुन रहे थे। इसी बीच विश्व ब्राहमण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान एवं परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल, संदीप त्यागी रसम समेत एक दर्जन से अधिक महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता डीएम कार्यालय में हिंडन नदी का प्रदूषित पानी लौटे में लेकर पहुंच गए। उन्होंने डीएम को फूल-माला से स्वागत करने की इच्छा जताई। वहीं, लौटे में प्रदूषित पानी लेकर पहुंचने पर हिंडन नदी की सफाई को लेकर दावे बहुत किए जाने पर नदी प्रदूषित मुक्त न होने की बात कहीं।

यह बात सुनकर डीएम भड़क उठे। इनके ज्ञापन सौंपने के बाद डीएम ने इंस्पेक्टर को तलब किया। उन्होंने कहा कि डीएम ऑफिस है,यह नौटंकी करने के लिए नहीं है। कोई भी पानी लौटे में लेकर आ जाए। इन्हें नोटिस जारी किया जाए। डीएम ने चेतावनी दी कि अपने ऑफिस के खुले गेट इसलिए खुलवाए गए है कि कोई भी पीडि़त अपनी शिकायत लेकर आए। लौटे में पानी लेकर आने वालों को बाहर ही रोकने के निर्देश दिए। आगे से अगर ऐसा हुआ तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।