सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन कुमारी ने कहा कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व लगवाएं टीका

-नगर निगम वैक्सीनेशन कैंप में 215 कर्मचारियो ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीका है। विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं ऐसे में सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाना चाहिये। जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर गोद लिये जाने के अवसर पर शनिवार को वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन कुमारी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी लोगों तक जल्द से जल्द टीका पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। हेल्थ वर्कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनसे वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने की अपील कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के इस अभियान से जुड़ने से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम और तेज होगा। डॉ. पवन एमएमजी हॉस्पीटल, महिला अस्पताल के अलावा कैला भट्टा, पंचवटी और दौलतपुरा हेल्थ पोस्ट पर भी वैक्सीनेशन की कमान संभाल रही है। इन सेंटरों पर लोगों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ वैक्सीन वेस्टेज भी शून्य है। भाजपा पार्षद प्रदीप चौहान ने शनिवार को एक वैक्सीनेशन सेंटर को गोद लिया और उन्होंने भी डॉ. पवन की तारीफ करते हुए कहा कि डॉक्टर कोरोना के युद्ध में फ्रंट लाइन पर डटे हुए हैं और इनकी मदद से ही हम सभी मिलकर कोरोना वायरस को मात देंगे।
फ्रंट लाइन वर्कर और ठेली पटरी वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए नवयुग मार्किट स्थित गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में वैक्सीनेशन कैंप शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को नगर निगम वैक्सीनेशन कैंप में 215 फ्रंट लाइन वर्कर और ठेली पटरी वालों का वैक्सीनेशन हुआ। नगर निगम मुख्यालय में लगाये जा रहे कैंप में अब तक करीब तीन हजार फ्रंट लाइन वर्कर, नगर निगम कर्मचारियों और ठेली पटरी वालों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीनेशन का काम सुचारू रूप से जारी रहे, इसकी निगरानी लगातार की जा रही है। नगर निगम के वैक्सीनेशन कैंप की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अंकित बाबा, आईटी विभाग के दीपक गौतम और नीतिश संभाल रहे हैं। कैंप में कोई अव्यवस्था ना फैले इसके लिए यहां प्रवर्तन विभाग के दस्ते की ड्यूटी सुरक्षा में लगाई गई है।
गाजियाबाद में अब तक साढ़े 7 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। सरकारी विभाग के डॉक्टर अस्पतालों एवं वैक्सीनेशन सेंटरों की व्यवस्था संभालने के साथ-साथ लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। जिला महिला अस्पताल की सीनियर मेडिकल आॅफिसर डॉ. पवन कुमारी ने कहा कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है। स्थिति अच्छी होती जा रही है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। सभी लोगों को टीका लगवाना अनिवार्य है। कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। कोरोना हारेगा, लेकिन यह तभी होगा जब आपका साथ मिलेगा। कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है। लेकिन सावधानी अब भी आवश्यक है। लापरवाही भारी पड़ सकती है।