दिखाए तेवर: खुद निरीक्षण पर निकले आबकारी अधिकारी

-शराब की दुकानों में सघन चेकिंग, नहीं मिली कोई गड़बड़ी

गाजियाबाद। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का सोमवार को अलग अंदाज देखने को मिला। बगैर कोई सूचना दिए वह शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। विभाग के मुखिया को चेकिंग करते देख शराब विक्रेताओं के होश उड़ गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल की। इस दौरान कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई। आबकारी अधिकारी ने शराब विक्रेताओं को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने लाईसेंसशुदा शराब की दुकानों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह सोमवार को खुद निरीक्षण करने निकल पड़े। आबकारी अधिकारी के निरीक्षण की खबर से शराब विक्रेताओं में एकाएक खलबली मच गई। उन्होंने विभिन्न मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनों (मदिरा एवं बीयर की दुकान) पर संचित स्टॉक में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापनों को संचालित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के डासना चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। वहां संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने के अलावा संदिग्ध वाहनों की गहन जांच-पड़ताल की गई। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान तेज कर दिया गया है। उधर, आबकारी अधिकारी ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर सभी निरीक्षकों को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि शराब तस्करी को किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। शराब तस्करों से निपटने के लिए विभाग दिन-रात सतर्क है। सूत्रों का कहना है कि आबकारी अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर मातहतों को भी संदेश देने की कोशिश की है। आबकारी निरीक्षकों को कर्तव्यों का पालन करने और काम के प्रति ईमानदारी का परिचय देने का संदेश दिया गया है।

तस्करों से सख्ती से निपटेंगे
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को सख्त हिदायत दी है कि चेकिंग एवं कार्रवाई के नाम पर की गई खानापूर्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों की गतिविधियों पर विभाग पैनी नजर रख रहा है।