मिस इंडिया की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद और दुकान खुलने से पहले 10 से 20 रुपए अतिरिक्त लेकर बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शुक्रवार सुबह को आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम द्वारा थाना नन्दग्राम अंतर्गत नूरनगर, सिकरोड, दीनदयालपुरी, सिहानी, सेवा नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान नंदग्राम में ई-ब्लॉक चौराहे के पास तस्कर अनिल भारती पुत्र अमर सिंह निवासी नंदग्राम अवैध रुप से शराब तस्करी करते हुए पाया गया।

जिसकी तलाशी ली गई तो तस्कर के पास से 33 पौवे मिस इंडिया देशी शराब मिस इंडिया देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद और दुकान खुलने से पहले क्षेत्र में महंगे दामों में सप्लाई करता था। शुक्रवार सुबह सूचना मिली की एक व्यक्ति नंदग्राम क्षेत्र में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर आबकारी निरीक्षक की टीम गठित की गई और दबिश देने के निर्देश दिए गए। जहां विक्रेता अवैध रुप से शराब तस्करी करता हुआ पाया गया। जिसके खिलाफ नंदग्राम थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।