पार्षद कुसुम गोयल ने कौशांबी को दी गंगा जल की सौगात

दीनदयाल उपाध्याय पार्क में 10 एचपी पंप नया बोर का शुभारंभ

गाजियाबाद। कौशांबी वार्ड-72 सेक्टर एक स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में शुक्रवार को 10 एचपी सबमर्सिबल पंप का नया बोर का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल के प्रयासों से यह कार्य शुरु हुआ। बरसात के बाद लगभग एक महीना गंगा वॉटर नहीं आता। इसके अलावा भी समय-समय पर किसी न किसी कारणवश गंगा वाटर की सप्लाई बंद रहती है। उस समय बोरिंग के पानी से सप्लाई होती है। इसी को देखते हुए वार्ड में नए बोर कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी शशि मिश्रा द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। पार्षद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सामान फूल माला पहनकर स्वागत किया।


पार्षद कुसुम गोयल ने कहा क्षेत्र में वॉटर सप्लाई न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को बाहर से पानी की बोतल खरीद कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा था। हाल ही में हुई बोर्ड में बैठक में गंगा वॉटर सप्लाई का मुद्दा उठाया गया था। साथ ही क्षेत्र के विकास को लेकर भी कई बाते महापौर और म्युनिसिपल कमिश्नर को बताई गई। 10 एचपी का नया बोर होने पर काफी हद तक क्षेत्र में पानी की समस्या समाप्त होगी। इसके अलावा क्षेत्र में जल्द ही पार्कों में भी सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष शर्मा, निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल, अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, एमएस रावत, अशोक वर्मा, एसएल मिश्रा, प्रदीप सिसोदिया, राजीव शर्मा, रिटायर्ड आईजी रमेश चंद्र, कैप्टन तपेश, नवीन सक्सेना, कैलाश गोयल, मंजू गर्ग, शुभ्रा, रेनू कटारिया, पुष्पा गौतम, योगी आगीछा, अंजना शर्मा, केएस बनोला, एसएस कठैत, सुरेंद्र शर्मा, किशन सिंह, मोहन खंडेलवाल, रामजी शर्मा साहित क्षेत्र के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।