सत्ता में रहकर BJP नेता संयम कोहली ने ऐसी बनाई पकड़ की कार्रवाई करने से डरते थे अधिकारी

-आबकारी विभाग एवं कविनगर पुलिस की कार्रवाई के बाद रोज खुल रहे नए राज

गाजियाबाद। राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर कोषाध्यक्ष के पद से हटाए गए संयम कोहली के द फूड वर्कशॉप एवं टासा नाम के रेस्टोरेंट में अवैध बार चलाने पर की गई छापेमार कार्रवाई के बाद अब रोज एक नई परत खुल रही है।
जीडीए के प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र में आने वाले आरडीसी में टासा नाम के रेस्टोरेंट में स्वीकृत नक्शे से ज्यादा अवैध निर्माण का भी खुलासा हुआ है। यह एक अकेले टासा नाम का रेस्टोरेंट ही नहीं बल्कि आरडीसी में कई बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए गए है। जीडीए की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते अवैध निर्माण को बढ़ावा मिलता रहा। सत्ता का जमकर दुरूपयोग करने वाले संयम कोहली के रेस्टोरेंट के अलावा कई बिल्डिंगों में चल रहे ऑफिस से लेकर रेस्टोरेंट, कॉम्पलेक्स में भी अवैध निर्माण किए गए। मगर जीडीए की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नही की गई, जिस कारण अवैध निर्माण को बढ़ावा मिलता रहा।

जोन क्षेत्र में आरडीसी के अलावा गोविंदपुरम, आकाशनगर, बालाजी एंक्लेव, रतन एंक्लेव, विष्णु गार्डन, अक्षय एंक्लेव समेत अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से फ्लैट एवं मकानों का अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी है। बावजूद इसके कुछ जगह पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद मामला शांत हो जाता है।
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार ङ्क्षसंह के स्पष्ट आदेश है कि कोई भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत कालोनी को ध्वस्त करने की तत्काल कार्रवाई की जाए। बावजूद इसके जीडीए के प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हंै। इसकी बानगी आरडीसी में भाजपायुमो के महानगर कोषाध्यक्ष रहे संयम कोहली ने सत्ता का दुरूपयोग करके टासा रेस्टोरेंट में नक्शे से ज्यादा अवैध निर्माण किया हुआ था। जीडीए में जोन के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नही की गई। जीडीए के अधिकारी भी नोटिस भेजकर मौन धारण कर लेेते है।

टासा रेस्टोरेंट में जीडीए से तीन फ्लोर तक का ही नक्शा पास कराया गया। जबकि चौथे फ्लोर व टॉप छत का निर्माण कराया गया था। जिसमें अवैध रूप से बार का संचालन हो रहा था। हालांकि जीडीए की ओर से उस वक्त अवैध निर्माण को लेकर शुरूआत में नोटिस जारी कर काम रूकवा दिया था। मगर फिर राजनीतिक रसूख के चलते जीडीए के अधिकारी भी शांत हो गए। बिना लाइसेंस अवैध रूप से बार चलाने व नियम विरूद्ध रश्यिन बार बालाओं को बुलाकर उनसे नृत्य कराने का मामला उजागर होने के बाद अब जीडीए अधिकारियों की भी आंखे खुल गई है।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है आरडीसी हो या अन्य कोई भी क्षेत्र, अवैध निर्माण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेस्टोरेंट में किसके समय में कैसे नक्शे से ज्यादा निर्माण हुआ। इसकी फाइल की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जीडीए प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र में अवैध निर्माण की अन्य इलाकों में भी शिकायतें मिल रही है। अगर जल्द ही जोन प्रभारी द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कराई गई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

संयम कोहली ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए द फूड वर्कशॉप में बार का लाइसेंंस नही होने के बाद भी इंटरनेट मीडिया और शहर में होर्डिंग लगाकर खूब प्रचार-प्रसार किया। जिसके बाद आने वाले ग्राहकों को रेस्टोरेंट की चौथी मंजिल और टासा में बने मयखाने में शौकीनों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी। शराब के शौकीनों के मनोरंजन के लिए रशियन बार बालाओं से नृत्य भी कराया जाता रहा। जब इसकी भनक आबकारी विभाग को लगी तो तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई की गई। हालांकि इसकी शिकायत पूर्व में भी आबकारी विभाग को मिली थी। जिस पर आबकारी विभाग की ओर से चेतावनी भी दी गई थी कि अगर बिना लाइसेंस के शराब परोसने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। मगर आबकारी विभाग की चेतावनी के बाद भी सत्ता के नशे में चूर संयम कोहली ने सभी नियमों का उल्लंघन करता रहा। आबकारी विभाग और पुलिस तो अपनी कार्रवाई कर चुकी है, मगर अब बारी जीडीए की है। देखना यह है कि जीडीए अब कब कार्रवाई करता है।