सड़क पर आवारा मवेशियों का कब्जा, राहगीर बन रहे हादसे का शिकार: कुसुम गोयल

पार्षद कुसुम ने महापौर को लिखा पत्र, पशु मालिकों पर लगे जुर्माना

गाजियाबाद। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। यह समस्या कौशांबी हो चाहे, वैशाली हो या महानगर की अन्य जगह हो दिनभर आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। मंगलवार को वार्ड 72 पार्षद कुसुम गोयल ने महापौर को पत्र लिखकर कौशंाबी और वैशाली में क्षेत्र में सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं के समाधान की मांग की। उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा भी समय-समय पर इन पशुओं को उठाया जाता है और इनके मालिकों से 2000 एवं डेढ़ सौ रुपए खाने के रूप में प्रतिदिन लिए जाते हैं। उसके बाद भी आवारा पशुओं की संख्या कम नहीं हो पा रही। अभी नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवारा पशुओं को पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है।

बड़ी बात है कि एक तो इससे दुर्घटना की संभावना बन जाती है, दूसरा सड़कों पर गंदगी रहती है, अधिकतर लोग दूध निकालने के बाद सड़क पर छोड़ देते हैं। आपसे निवेदन है कि 2000 की जगह पहली बार पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना दूसरी बार 15 हजार तीसरी बार 20 हजार और पशु मालिक पर सजा का भी प्रावधान हो। जिससे सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं को उचित स्थान तक पहुंचाया जा सकें और हादसों पर रोक लगाई जा सकें। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा जाए। इससे आवारा पशुओं से होने वाली परेशानियों से शहर के निवासियों को लाभ मिलेगा दूसरा शहर साफ सुथरा रहेगा ।