ई-पॉस मशीन से स्कैन के बाद ही बेंचे शराब, ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दें अनुज्ञापी: सुबोध श्रीवास्तव

शराब बिक्री में मनमानी पर लगेगी रोक, शराब की दुकानों का निरीक्षण कर सेल्समैनों को दिए सख्त निर्देश
दिलेन कैफे रेस्टोरेंट, येलो चिल्ली मामूची बार रेस्टोरेंट, स्वागत रेस्टोरेंट में की चेकिंग

गौतमबुद्ध नगर। डिजिटल युग में ज्यादातर खरीदारी पर भुगतान ऑनलाइन अथवा पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन के जरिए हो रहा है। लेकिन जिले में संचालित कुछ शराब की दुकानों में इसका उपयोग नहीं हो रहा है।  ऑनलाइन भुगतान और पीओएस का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने के लिए आबकारी अधिकारी अनुज्ञापियों को दुकान पर पहुंचकर पाठ पढ़ा रहे है। मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए जिले के सभी देशी व विदेशी शराब के ठेके जल्द ही पीओएस मशीन मशीन की सुविधा दी गई है। जिससे दुकानों पर बिकने वाली अवैध शराब को रोका जा सके और ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दिया जा सकें। सेल्समैन को प्रत्येक बोतल का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद ही शराब की बिक्री की जाएगी। क्यूआर कोड स्कैन होते ही स्टॉक से शराब की बिक्री हो जाएगी।


जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शराब बिक्री में मनमानी को रोकने के लिए शासन स्तर से इसकी शुरु पूर्व में की जा चुकी है। जिले में संचालित सभी शराब की दुकानों को पीओएस मशीन दी जा चुकी है और उसका प्रशिक्षण भी दिया गया है। मगर कुछ दुकानों पर पॉश मशीन का इस्तेमाल नहीं होने पर अनुज्ञापियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि पॉश मशीन से इस्तेमाल करने के बाद ही शराब की बिक्री की जाए और ऑनलाइन भुगतान को भी बढ़ावा दिया जाए। जिससे शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग की शिकायतों पर रोक लग सकें। पीओएस मशीन के इस्तेमाल से शराब ठेकों से अब मनमाने ब्रांड व मिलावटी शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी। पीओएस मशीन मशीन में दुकान पर मौजूद शराब का स्टॉक व ब्रांड का डाटा मौजूद रहेगा। सेल्समैन को शराब की बोतल बेचने से पहले उस पर छापे क्यूआर कोड को ई-पॉस मशीन से स्कैन करना होगा।

क्यूआर कोड स्कैन होते ही स्टॉक से ऑनलाइन शराब की बिक्री हो जाएगी और स्टॉक से उतनी शराब की बोतलें स्वत: ही कम हो जाएंगी। ऑनलाइन प्रक्रिया होने के चलते सेल्समैन अब निर्धारित ब्रांड के अलावा किसी अन्य तरह की शराब की बिक्री नहीं कर सकेंगे। यदि बगैर क्यूआर कोड स्कैन के शराब की बिक्री होती मिली तो आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा गेझा कार मार्केट, भंगेल, हाजीपुर स्थित देशी विदेशी बीयर दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेल्समैन को अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यमों पर पेमेंट लेने व आनलाइन पेमेंट के सभी माध्यमों का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। पीओएस मशीन के माध्यम से अधिक से अधिक विक्रय के लिए विक्रेताओं को निर्देशित किया।

साथ ही चेतावनी दी गई यदि किसी दुकान के विक्रेता द्वारा जानबूझकर पीओएस मशीन से विक्रय नहीं करता तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। दुकान पर उपस्थित विक्रेताओं को इस बात के लिए भी निर्देशित किया कि वो विक्रेता पहचान पत्र अवश्य ही अपने पास रखें। साथ ही साथ सेक्टर 104 हाजीपुर स्थित दिलेन कैफे रेस्टोरेंट, येलो चिल्ली मामूची बार रेस्टोरेंट, स्वागत रेस्टोरेंट में एफ एल 11 बार अनुज्ञापनों की जांच की गई व नियमानुसार संचालन के लिए निर्देशित किया गया

अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 चंद्रशेखर सिंह की टीम निरीक्षण के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना सूरजपुर के सकीपुर गांव में शराब तस्करी कर रहे तिलकराम पुत्र भगत को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 36 पव्वा ट्विन टावर ब्रांड देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना बादलपुर के पास बिसनोली में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे कालूराम पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 44 पौव्वा कैटरीना ब्रांड देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। उधर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सेक्टर 49 होशियारपुर सेक्टर 51 सरकारी चौपाल के पास से तस्कर शंभू ऊर्फ समयपाल पुत्र गुरु सहाय यादव गली नंबर 10 बी सेक्टर 51 होशियारपुर को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 40 पौव्वा कैटरीना ब्रांड देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़े गए तस्कर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर उन्हें दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में तस्करी करते थे। क्योंकि बाहरी राज्यों से आने वाली शराब पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग कर रहीं। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते तस्कर जिले में संचालित शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर अवैध रूप से तस्करी कर रहे है। जिस पर रोक लगाने के लिए अनुज्ञापियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि शराब की दुकानों से अधिक मात्रा में शराब खरीदने वाले ग्राहकों पर विशेष ध्यान दें। कहीं वह शराब तस्करी के लिए तो नहीं शराब खरीद रहा है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।