ड्रोन कैमरों से निगरानी, कड़ी सुरक्षा में पढ़ी गई जुमे की नमाज

-पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

गाजियाबाद। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपूर शर्मा एवं नवीन जिंदल द्वारा दिए गए मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बयान के बाद हुए कई शहरों में बवाल के बाद जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में ड्रोन कैमरों से निगरानी एवं कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण पढ़ी गई। पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा व्यवस्था के जिले में कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले को 8 जोन में बांटा गया था। वहीं,सुबह से ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनिराज जी. ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज के बाद पिछले दो सप्ताह से विभिन्न शहरों में हुए बवाल के मद्देनजर जिले में इस बार पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे।दिल्ली से सटी सीमा पर कड़ी चौकसी रही। वहीं, लोगों से अपील की गई कि वे जिले मेें अमन-चैन कायम रखें। इसका जिले में असर भी दिखा। पुलिस व पीएसी जवानों के 4500 से अधिक जवानों और ड्रोन कैमरों की निगाहबानी में अकीदमंदों ने अल्लाह से शांति एवं अमन-चैन की दुआ मांगी।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले को चार जोन, 8 उप जोन और 20 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई थी। शुक्रवार सुबह से ही जिलाधिकारी एवं एसएसपी के साथ अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही क्षेत्र में घूमकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते दिखे। वे धर्मगुरूओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से हालचात पूछते रहे। ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो। दिल्ली की जामा मस्जिद जाने पर अड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना स्थित शिव शक्ति धाम के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद को एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, सीओ सदर एएसपी आकाश पटेल ने गुरूवार की शाम को ही मंदिर में नजरबंद कर दिया था। पुलिस व पीएसी के साथ ही स्थानीय खुफिया इकाई भी पल-पल की जानकारी साझा कर रही थी। आईबी के साथ रेलवे इंटेलीजेंस से भी समन्वय स्थापित किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एससपी मुनिराज जी ने पुलिस फोर्स के साथ मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, भोपुरा आदि क्षेत्रों में जायजा लिया। वहीं, पुलिस बल के साथ पसौंडा में डटे रहे। शहीद नगर, अर्थला, महाराजपुर, खोड़ा के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से नजर रखी गई।

लोनी, मोदीनगर में दिखी पुलिस मुस्तैद
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने मसूरी, डासना, मुरादनगर आदि क्षेत्रों में नजर रखी। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र,सीओ साहिबाबाद अंशु जैन ने अपने-अपने क्षेत्रों में गतिशील रहे। कहीं पर किसी भी तरह का विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ। इससे जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जुमे की नमाज को लेकर लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर में अधिकारी सुबह से ही अलर्ट मोड़ में दिखे।

एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एसडीएम संतोष कुमार राय,सीओ रजनीश उपाध्याय ने लोनी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में दौरा किया। वहीं, एडीएम सिटी बिपिन कुमार और एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने शहर में नजर रखी। नमाज के समय अधिकारी व थाना प्रभारी अलग-अलग मस्जिदों के पास तैनात रहे। वहीं, मोदीनगर में एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव,एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पैदल भ्र्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते दिखे।

ड्रोन कैमरों से निगाहबानी के साथ लोगों से करते रहे वार्ता
जुमे की नमाज को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।ड्रोन कैमरों को उड़ाकर जहां निगाहबानी की गई।वहीं,जिलाधिकारी एवं एसएसपी से लेकर अन्य अधिकारी लोगों से शांति एवं अमन चैन कायम रखने के लिए वार्ता करते रहे। जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर जिले में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।

कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आरएएफ और पीएसी जवानों की तैनाती की गई थी। एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। नमाज को लेकर पुलिस के मुस्तैद रही। प्रशासन की ओर से पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की थी। क्षेत्र के गणमान्य लोगों और धर्म गुरुओं, मुतवल्लियों, इमामों और मदरसों में संपर्क जारी रखा गया।