निर्जला एकादशी पर रेल विहार सोसायटी में मीठा शरबत वितरण

  • 24 एकादशियों मे सबसे बड़ी निर्जला एकादशी: देवेश कुमार चोपड़ा

गाजियाबाद। निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर जनपद में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया। भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी। वंसुधरा सेक्टर-3, रेल विहार सोसायटी में देवेश कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। देवेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते ऐसे कार्यक्रमों पर पूर्णतया: रोक लगी हुई थी। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के मामले कम है। लेकिन अभी खतरा टला नही है, एहतियात के तौर सुरक्षा बरतने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी है कि इस बार निर्जला एकादशी शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्जला एकादशी पर व्रत का विशेष महत्व है इस दिन अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए निर्जला व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही दान कर पूण्य अर्जित किये जाते है। वर्ष भर की 24 एकादशियों मे सबसे बड़ी एकादशी वाली निर्जला एकादशी है। 24 एकादशीयो में सबसे बड़ी एकादशी होने के कारण सभी 24 एकादशीयों का फल अकेले इस एकादशी के व्रत रखने से मिलता है। इस मौके पर वीके श्रीवास्तव, एनके तेली, ओम प्रकाश चमोली, ऋषभ शर्मा, टीएन तिवारी ने संयुक्त रुप से मीठा शरबत वितरण में अपना योगदान दिया।