होली से पहले आबकारी विभाग ने घर में बन रही कच्ची शराब की भट्टी को किया नष्ट

जनपद में सबसे संवेदनशील क्षेत्र पर पैनी नजर, ठोस कार्रवाई के दिए निर्देश

लखनऊ। होली पर्व नजदीक होने के कारण एक बार फिर अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार करने की संभावना बढ़ गई है। कच्ची शराब की बिक्री कर तस्कर चांदी काटने के साथ-साथ त्योहार पर रंग में भंग न डाले इसके चलते आबकारी विभाग पहले से सतर्क हो गया है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से समाप्त करने के लिए जो रणनीति तैयार की है, वह निश्चित रूप से रंग लाएगी। शराब माफिया से निपटने और उन्हें जिले से खदेड़ने के लिए आबकारी विभाग अब होली पर्व को ध्यान में रखकर अपना एक्शन प्लान तैयार किया है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है। दिन-रात चौकसी और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी एवं शराब तस्करों के ठिकानों में दबिश दी।

होली पर्व में बढ़ते डिमांड को देखते हुए अवैध शराब का निर्माण कर ग्रामीण इलाकों में गुप्त जगह पर स्टॉक कर रहे हैं। एक तरफ अवैध शराब कारोबारी खुद का गुप्तचर रखकर पुलिस की गतिविधि के बारे में भी पूरी जानकारी जुटा रहा है ताकि अवैध शराब का भंडाफोड़ ना हो सके, तो वहीं आबकारी विभाग भी अपने मजबूत नेटवर्क से उनके हर इरादों पर पानी फेरने का काम कर रहा है। होली का त्योहार आने से पहले ही शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसते हुए माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने होली में खपाने को तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब व लहन बरामद किया है। जिसमें दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर इतनी शातिर है कि कार्रवाई से बचने के लिए घर के पास ही भट्टी तैयार कर कच्ची शराब का निर्माण कर रही थी। मगर आबकारी विभाग की टीम ने समय रहते अवैध शराब के निर्माण का भंडाफोड़ कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह, विजय शुक्ला, विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, दिव्या राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, रिचा सिंह और सुनीता ओझा की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 मोहनलाल गंज की टीम ने थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा तथा छोटी खेड़ा के संदिग्ध अड्डे और संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की कार्रवाई की।

इस दौरान लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए मौके पर लगभग 350 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 की टीम द्वारा थाना गोसाईगंज अंतर्गत ग्राम निजामपुर, सरइयान, मरखापूर में मदिरा की अवैध बिक्री करने वाले संदिग्ध अड्डों पर दबिश की गई। दौरान छापेमारी 4 लीटर देसी शराब (उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य) की बरामदगी के साथ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान 2 महिला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पकड़ी महिलाएं इतनी बड़ी शातिर है कि वह चोरी-छिपे घर के पास ही भट्टी तैयार कर अवैध शराब का निर्माण कर रही थी। जिससे उक्त शराब को होली में खपाया जा सकें। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। शराब तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है।

शहरी एवं देहात क्षेत्र में मुखबिर तंत्र के साथ-साथ लोगों को भी आबकारी विभाग के साथ जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग को दें सकें। इसके अलावा बुधवार रात को कृष्ण कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-12 और कौशलेंद्र रावत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 लखनऊ की टीम द्वारा अमौसी मोहान रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान भारी वाहन, छोटे वाहनों एवं ढाबों की सघन चेकिंग गई। साथ जनपद की मदिरा की दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग भी कराने के साथ ही दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को नियमानुसार शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए गए।