हर स्कूल के शिक्षक अपने विद्यालय वाले क्षेत्र का करें अध्ययन: नरेंद्र कश्यप

जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान-2023 का शुभारंभ
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योगा कार्यक्रम के छात्रों को पारितोषिक प्रदान

गाजियाबाद। शिक्षक अपने स्कूल वाले गांवों में भ्रमण करें और ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ें। हमें जिले को शत प्रतिशत साक्षर बनाने की चुनौती लेनी होगी। अब स्कूल छोडऩे वालों की संख्या कम हुई है। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से बचे वंचित न रह जाए। पहले विद्यालय के भवन दुरुस्त नहीं थे। स्कूलों में शौचालय नहीं थे। यूनिफार्म नहीं थे। बच्चे नंगे पैर स्कूल आते थे। अब यह बदल रहा है। उक्त बातें शनिवार को कंपोजिट विद्यालय करहेडा मोहनगर में आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान-2023 कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर, करहेड़ा वार्ड नंबर-45 के निगम पार्षद विजेन्द्र सिंह चौहान एवं बीएसए विनोद कुमार मिश्रा की उपस्थित में कहीं। उन्होंने कहा स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद एनसीआरटी को अपना रहा है। हर ब्लॉक को निपुण घोषित किया जा रहा है। बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लांच किया गया है। कार्यक्रम का सफल आयोजन जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों जिसमें सर्वेश कुमार, जमुना प्रसाद, दीपक कुमार, हेमेंद्र सिंह, कुसुम सिंह, डीसीएस रुचि त्यागी, डॉ राकेश कुमार, सुशील कुमार, अरविंद शर्मा, विकास कुमार, गौरव त्यागी, एसआरजीएस, एआरपीएस और करहेड़ा स्टाफ द्वारा किया गया।


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्कूल चलो अभियान- 2023 एवं संचारी रोग अभियान के उद्बोधन का लोक भवन लखनऊ से सीधा प्रसारण अतिथियों, शिक्षको, छात्रों और जन समुदाय को दिखाया गया। स्कूल चलो अभियान रैली को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के भौतिक उन्नयन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य कराने वाले ग्राम प्रधानों, निगम पार्षद समस्त ब्लॉक के सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रों और बच्चों के नामांकन में अप्रत्याशित वृद्धि करने वाले प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। यशश्वी मंच से छात्रों को सत्र की शुरुआत के प्रथम दिवस पर ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योगा कार्यक्रम के छात्रों को पारितोषिक प्रदान किया गया। पुरस्कृत अध्यापकों में लक्ष्मी त्यागी, सचिन कुमार आदि रहे। पुरस्कृत ग्राम प्रधानों एवं निगम पार्षद में विजेंद्र सिंह चौहान, जहीर अहमद प्रधान ग्राम पंचायत कुशलिया, बबली चौधरी ग्राम भोजपुर, मनोज रावली कला मुरादनगर, योगेश गुप्ता फर्रुख नगर लोनी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी पूनम शर्मा ने किया। विनीता त्यागी एसआरजी, देवांकुर एसआरजी, एआरपी अंजू सैनी, वाणी शर्मा, पवन शर्मा, मनीष कुमार, कविता वर्मा, शिववती, राजकुमार, गौरव चौधरी, शैलेंद्र, नरेंद्र, मनोज, नरेश आदि द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक बच्चों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य जनसामान्य में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। गरीब से गरीब बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩा तथा शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित बनाना है। सत्र 2023-24 में छात्र नामांकन में गुणात्मक वृद्धि के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। सांसद ने भी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को बधाइयां दी।