बीएलओ ड्यूटी का शिक्षक संघ ने किया बहिष्कार, शिक्षक हुए लामबंद

गाजियाबाद। बीएलओ ड्यूटी को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गजियाबाद के पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बखरवा ब्लॉक भोजपुर में एक बैठक का अयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में लगभग एक हजार शिक्षको की ड्यूटी बीएलओ के रूप में मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में लगा दी गई है जिसे लेकर जनपद के सभी शिक्षकों में काफ़ी रोष है क्योंकि इन कार्यों से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है जबकि विद्यालय में इस समय निपुण भारत मिशन जोर शोर से चलाया जा रहा है। ऐसे में इतनी संख्या में शिक्षकों को अन्यत्र कार्यों में व्यस्त कर देना वास्तव में न्यायोचित नहीं है।

शिक्षक संघ द्वारा यह ड्यूटी ना करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डा अनुज त्यागी ने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की बात की गई है। पूर्व में भी मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव द्वारा भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कोई गैर शैक्षणिक कार्य ना कराया जाए। समय-समय पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के विषय में टिप्पणी की गई है। उसके पश्चात भी इस प्रकार इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगा देना स्वीकार नहीं है।

अनुज त्यागी ने बताया कि शिक्षकों को केवल राष्ट्रीय आपदा, राष्ट्रीय जनगणना एवं निर्वाचन (चुनाव) के लिए ही लगाया जा सकता है उसके अतिरिक्त शिक्षकों से कोई गैर शैक्षणिक कार्य कराना उचित नहीं है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डा अनुज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मण राठी मंत्री,अरविंद शर्मा, अमित चौधरी, यशविंदर शर्मा, शैक्षिक महासंघ के जिलामंत्री कनक सिंह त्यागी आदि उपस्थित थे।