समिति ने जरूरतमंदों को बांंटी खाद्यय सामाग्री

गाजियाबाद। मानव सेवा समिति गाजियाबाद लगभग एक माह में कोरोना महामारी के अंतर्गत 100 से ज्यादा पूरे एनसीआर के लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा चुकी है। अब ऑक्सीजन की डिमांड कम हो गई है, इसलिए जो भी जरूरतमंद कोरोना महामारी के कारण काम-काज नहीं कर पा रहा या परिवार बीमार है, खाने-पीने की समस्या है, सिर्फ एक फोन पर समिति के अध्यक्ष सतीश अरोड़ा से 9810070900, महासचिव मोहन गुप्ता से 9891993447 या फिर संयोजक प्रदीप गुप्ता से 9811343635 संपर्क स्थापित कर राशन की किट प्राप्त कर सकता है। मानव सेवा समिति की इंदिरापुरम इकाई में लगभग 200 व्यक्तियों का परिवार है, जिनका एक ही उद्देश्य है कि पूरे गाजियाबाद में कोई भी व्यक्ति राशन के अभाव में परेशान ना हो, ऑक्सीजन की दिक्कत महसूस ना करें, मिल कर रहे क्योंकि हम सब भगवान के बने पुतले हैं जो भी हमसे संभव हो हमें करना चाहिए। प्रदीप गुप्ता ने कहा कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा है, जिससे उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं। दिहाड़ी श्रमिकों एवं झुग्गी-झोपड़ी वाले परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है। ऐसी स्थिति में उन्हें भोजन की व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों को कोरोना से घर पर रहकर ही बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले। सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करने का आह्वान किया।