हिंडन नदी घाट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर निगम ने पूरी की सफाई व्यवस्था

गाजियाबाद। दशहरा पर्व एवं दुर्गा पूजा पर आज होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर निगम ने हिंडन नदी घाट विर्सजन स्थल पर सफाई व्यवस्था आदि कार्य पूरे कराए है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा हिंडन नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। मंगलवार को एडीएम सिटी बिपिन कुमार ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार के साथ हिंडन नदी घाट का निरीक्षण किया। एडीएम सिटी ने सफाई व्यवस्था एवं घाट की सफाई कराने के लिए निर्देश दिए।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर हिंडन नदी घाट पर जहां मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। वहां पर उचित व्यवस्था बनाने के साथ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई गई है। एडीएम सिटी बिपिन कुमार के साथ मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। वहां की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की गई। नगर निगम द्वारा अपील की गई है कि शहरवासी मूर्ति विसर्जन स्थल को गंदा ना करें। हिंडन नदी में कोई भी ऐसी सामग्री विसर्जित ना करें,जिससे की गंदगी फैले। इससे हिंडन नदी को प्रदूषित होने से बचा जा सकेंगा।