जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह की सख्ती का दिख रहा असर, भर रहा है जीडीए का खजाना, कंंपाउंडिंग शुल्क जमा कराने के लिए आ रहे हैं आवेदन

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। जीडीए की सख्ती के बाद से जीडीए का खजाना भी भरने लगा है। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए ही बनाए गए बैंक्वेट हॉल, होटल, मैरिज होम, वाटिका में अतिरिक्त निर्माण का कंपाउंडिंग शुल्क जमा होने लगा है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर सभी 8 जोन क्षेत्र में कंपाउंडिंग शुल्क जमा कराए जाने को लेकर सख्ती की जा रही हैं। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह की सख्ती के चलते अब प्रवर्तन जोन-2 क्षेत्र के मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में बैंक्वेट हॉल,मैरिज होम और होटल में किए गए अतिरिक्त निर्माण की कंपाउंडिंग कराई जा रही है।
ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि दुहाई स्थित आरआर बैंक्वेट हॉल में किए गए अतिरिक्त निर्माण के चलते इसकी 1.17 करोड़ कंपाउंडिंग शुल्क जमा कराने के लिए संचालक द्वारा आवेदन जमा कराया गया हैं। जल्द ही यह धनराशि प्राधिकरण में कंपाउंडिंग शुल्क की जमा हो जाएगी। इनके अलावा मोदीनगर स्थित राज गार्डन, गणेश वाटिका, शिवम और मुरादनगर स्थित आरएन होटल के स्वामियों द्वारा भी कंपाउंडिंग शुल्क जमा कराने के लिए आवेदन किया हैं। इनकी पैमाईश कराने के बाद नक्शे के आधार पर कंपाउंडिंग शुल्क की धनराशि निर्धारित करते हुए जल्द जमा कराई जाएगी।
ओएसडी ने बताया कि बैंक्वेट हॉल, मैरिज होम, वाटिका, रेस्टोरेंट आदि को पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिन्होंने कंपाउंडिंग शुल्क जमा नहीं कराया है। उन्हें जल्द कंपाउंडिंग शुल्क जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा इन्हें सील करने की कार्रवाई कराई जाएगी। ओएसडी ने बताया कि मंगलवार को मोदीनगर क्षेत्र के कादराबाद के पास लगभग 16 बीघा जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लॉट का काम मौके पर जाकर तत्काल बंद कराया गया। उसे तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए गए है।कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी किया गया है। किसी भी रूप से क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसने नहीं दी जाएगी। अगर जल्द ही काम बंद नहीं किया गया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।