पार्षद की मेहनत का असर, वैशाली सेक्टर-1 सड़क हुई रौशन

 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा बुधवार को वैशाली सेक्टर-1 पीएसी गेट नंबर-5 वाली रोड जिसके एक तरफ जनता फ्लैट हैं और दुसरी तरफ प्लॉट एरिया है। इस रोड पर नगर निगम द्वारा 110 वाट की 10 लाइट लगाई गई। रोड चौड़ी होने के कारण पहले लगी लाइटों से रोशनी कम रहती थी। जिस कारण मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का क्षेत्रीय पार्षद ने आभार व्यक्त किया। जिन्होंने पार्षद की मांग पर लाइट उपलब्ध कराई। गौरतलब हो कि वैशाली सेक्टर-1 पीएसी गेट नंबर-5 वाली रोड का चौड़ीकरण होने से पूर्व में लगी लाइट की रोशनी पर्याप्त नही थी। जिस कारण सड़क पर हादसों का भी डर बना रहता था। क्षेत्र के लोगों ने लाइट लगवाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल से मुलाकात की। जिसका पार्षद ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त सड़क पर रोशनी बढ़ाने के लिए मेयर एवं नगर आयुक्त को पत्र दिया।

मेयर एवं नगर आयुक्त ने तत्काल प्रकाश विभाग को सड़क पर लाइट लगाने के लिए निर्देशित किया। लाइट लगने पर बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने पार्षद का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र के विकास को लेकर पार्षद का कार्य सराहनीय है। हर समस्या के निस्तारण के लिए वह हमेशा से ही प्रयासरत रहते है। इस दौरान भाजपा नेता अवधेश कटिहार, विमला भट्ट, दुष्यंत गौतम, श्यामवीर भदोरिया, प्रार्थना, जुयाल, सुरेश कुमार, राज सिंह, वीरेंद्र यादव, कैलाश गोयल आदि क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।