मेयर एवं नगरायुक्त ने किया 5 तालाबों का निरीक्षण

गाजियाबाद। मेयर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने घटते जल स्तर को देखकर शहर के 5 तालाबों का निरीक्षण किया। सदरपुर गांव के 2 तालाब, रईसपुर गांव का तालाब, नायफल गांव का तालाब एवं काजीपुरा के तालाब पर चल रहे कार्य का संज्ञान लिया गया, जिसमें प्रथम चरण में जलकुंभी की सफाई, द्वितीय चरण में जल साफ एव तीसरे चरण में घास, पेड़-पौधे एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी तरह 25 तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। बरसात से पहले 46 तालाबों का सौंदर्यीकरण पूरा हो जाएगा। साथ ही जल संरक्षण के लिए बरसात के पानी को भी तालाब में एकत्र किया जाएगा, जिससे घटता जल स्तर रुक सके। निरीक्षण के दौरान मेयर व नगरायुक्त ने ग्रामीणों से वार्ता भी की ओर पूछा कि तालाब का सौंदर्यीकरण चल रहा है, कैसा लग रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहले तालाब भरा रहता था। तालाब का पानी सडक़ पर आ जाता था और कई बार घटना भी हो चुकी हैं। गंदा पानी होता है तो बदबू भी आती थी, लेकिन अब जब से सफाई का कार्य चल रहा है तब से बहुत राहत मिली है। जलभराव और बदबू की समस्या भी नही है। सौंदर्यीकरण होने के बाद घूमने लायक स्थान भी बन जाएगा। इस प्रकार ग्रामीण काफी हर्षित दिखाई दिए।