सर्दी का प्रकोप बढ़ा, नगर निगम ने बेघर-बेसहारा नागरिकों के लिए आश्रय स्थलों में बढ़ाई सुविधाएं

गाजियाबाद। सर्दी का प्रकोप बढऩे के साथ नगर निगम ने मुसाफिरों एवं बेघर बेसहारा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर आश्रय स्थलों में बेहतर प्रबंध कर दिए हैं। वहां ठहरने वाले नागरिकों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल, बिस्तर तथा अलाव की बेहतर व्यवस्था की गई है। मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर यह कदम उठाया है। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के मुताबिक नगर निगम के पांचों जोन में 12 स्थाई तथा 6 आस्थाई आश्रय स्थल पूरी व्यवस्थाओं के साथ चल रहे हैं। सभी जोनल प्रभारियों को भी अपने-अपने जोन में प्रतिदिन आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि वहां प्रकाश, सफाई, शौचालय, फॉगिंग, बिस्तर, अलाव की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया शहर के ऐसे स्थान जहां पर अत्यधिक लोग सर्दियों से ठिठुरते रहते हैं, वहां अलाव की व्यवस्था के प्रबंध कराए जा रहे हैं। आश्रय स्थलों पर लोगों को सर्दी से राहत के लिए अलाव की व्यवस्था करा दी गई है ताकि बेसहारा लोगों को ठंड के मौसम में राहत मिल सके। आश्रय स्थलों पर शौचालय व बिस्तर के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था से बेसहारा लोगों को राहत का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कि शहर में लगभग 45 से 50 स्थानों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल व अन्य ऐसे स्थान जहां पर सर्दियों से बचाव के लिए लोग बैठे दिखाई देंगे, वहां पर भी अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। नगर निगम द्वारा गौशाला नंदी पार्क में भी अलाव की व्यवस्था पशुओं के लिए की गई है। शहर में अलाव व्यवस्था सुचारू करने में पार्षदों का भी सहयोग किया जा रहा है। साथ ही जो लोग सड़कों पर सोते दिखाई देते हैं या बेसहारा हंै, उन्हें आश्रय स्थल में पहुंचाने की व्यवस्था भी सुचारू रूप से कराई जा रही है ताकि शीत ऋतु में उन्हें किसी प्रकार परेशानी ना हो।