शराब माफिया का चक्रव्यूह भेदने की रणनीति कारगर

-आबकारी विभाग ने बदला अंदाज, तौवा कर रहे तस्कर

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में शराब माफिया का चक्रव्यूह तोडऩे के लिए जिला आबकारी विभाग हरसंभव कोशिश कर रहा है। शराब माफिया की कुंडली खंगालने के अलावा संभावित ठिकानों की पुख्ता जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके बाद रणनीति के तहत छापामार कार्रवाई हो रही है। आबकारी विभाग के मंसूबों को देखकर शराब माफिया को निरंतर अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें जिले में पांव जमाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक जनपद गाजियाबाद में शराब माफिया हमेशा आबकारी विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहे हैं। शराब माफिया की जड़ें काफी गहरी हैं। सख्ती होने पर वह अपनी रणनीति और ठिकानों में बदलाव कर लेते हैं। इसके चलते आबकारी विभाग को सधी रणनीति अपना कर कार्रवाई करनी पड़ती है। गाजियाबाद में पिछले कुछ समय से शराब माफिया और उनके गुर्गों की नींद उड़ी पड़ी है। इसका कारण साफ है कि विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की चेन तोडऩे के लिए प्रभावी कार्ययोजना अपना रखी है। इसके तहत शराब माफिया और उनके गुर्गों को संभलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। आबकारी विभाग ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। इसके अलावा सभी आबकारी निरीक्षकों के मध्य तालमेल को बढ़ाया गया है। निरीक्षक भी एक-दूसरे का भरपूर सहयोग कर सूचना का आदान-प्रदान कर रहे हैं। इसके नतीजे भी अच्छे मिल रहे हैं। आबकारी विभाग ने हिंडन के खादर क्षेत्र के अतिरिक्त लोनी, मुरादनगर एवं मोदीनगर के गांवों के आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान तेज किया है। मुख्य मार्गों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। डासना टोल प्लाजा से शराब तस्कर अक्सर आवागमन करते थे। इसे देखकर विभाग ने वहां सतर्कता बढ़ाई है। मुख्य मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग होने से शराब तस्करों की बेचैनी बढ़ी हुई है। विभाग की सख्ती का ही नतीजा था कि पिछले दिनों एक महिला तस्कर को इस धंधे से तौवा करनी पड़ी। महिला शराब तस्कर ने इस संबंध में शपथ पत्र देकर कहा कि भविष्य में वह तस्करी करने की बजाए मेहनत कर अपनी एवं परिवार की जिंदगी को संवारना चाहती है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 दुहाई, डासना एवं मुरादनगर चेक पोस्ट पर दिन-रात कार्रवाई कर रही है।

अवैध शराब की तस्करी कर रहे तस्कर गिरफ्तार
जनपद में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए प्रवर्तन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्ण रूप से अकुंश लगाने के चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकार निरीक्षक सेक्टर-2 टी .एस ह्यांकी एवं लिंक रोड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई के दौरान कौशांबी बस स्टेशन के पास अवैध शराब की तस्कर कर रहे तस्कर शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी जीतपुर मलिक नगर मुरादनगर को 4 पेटी अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। वहीं रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 एवं भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थलों व ग्राम-फरीदनगर, जोया नागलबेर में संयुक्त छापेमारी व दबिश की। दबिश के दौरान ग्राम कलछीना से तस्कर ओम प्रकाश लाला पुत्र अतरसेन निवासी ग्राम कलछीना भोजपुर को 20 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड नाजायज देसी शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 12 हजार रूपए है। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम-1910 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया।

अधिकारी कथन

DEO-Rakesh-Kumar-Singh
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि गाजियाबाद में शराब तस्करों से निपटना कभी आसान नहीं रहा है, मगर अच्छी नीयत, ठोस रणनीति और बगैर दबाव के काम किया जाए तो परिणाम अच्छे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि शराब माफिया को यह जान लेना चाहिए कि गाजियाबाद में उनकी दाल गलने नहीं दी जाएगी। इसके बाद भी यदि कोई शराब तस्कर या उसका गुर्गा नहीं मानता तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने को विभाग पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के एक्शन के चलते कई शराब तस्कर जिला छोड़कर जा चुके हैं। तस्करों के गुर्गों पर भी विभाग की पैनी नजर है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहेगा।