जिला अस्पताल में नहीं है स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की व्यवस्था!

गाजियाबाद। भले ही उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक घूम-घूम कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते रहते हैं। लेकिन इसका कोई खास असर जिला अस्पतालों पर दिखाई नहीं पड़ता है। गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में इसी तरीके की लापरवाही देखने को मिली यहां पर मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं मिलने के कारण परिजन मरीजों को कंधे पर लें जाने के लिए मजबूर है।

एमएमजी के नाम से जाने वाला गाजियाबाद का जिला अस्पताल बेसिक स्वास्थ सुविधाओं से भी मरहूम दिखाई पड़ रहा है या फिर अस्पताल स्टाफ की लापरवाही है कि वह घायल मरीजों को व्हीलचेयर स्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। एमएमजी अस्पताल में देखने को मिला की किस तरह एक बुजुर्ग महिला को ऑपरेशन के बाद उसके परिजन कंधे पर उठाकर गाड़ी में लाए हैं। वहीं कई मरीज दिखाई कई मरीज दिखाई दिए। जो कि घायल अवस्था में आए थे और इलाज करने के बाद बिना किसी स्ट्रक्चर और व्हीलचेयर के अपने वाहन तक पहुंच रहे हैं। इस बारे में जब एमएमजी अस्पताल के सीएमएस से जानकारी चाही तो वह अपने कार्यालय से नदारद दिखे।