नहीं होगा जलभराव, ठोस प्लानिंग पर नगर निगम का काम

गाजियाबाद। शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर जलभराव से निपटने को बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। इसके चलते वह नए-नए कदम उठाकर व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हैं। कहीं स्थाई तो कहीं अस्थाई समाधान के लिए कोशिशें जारी हैं।नगरायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शहर के नालों की वृहद स्तर पर सफाई कराई है। इसके अलावा जलकल विभाग सीवर व्यवस्था को सुधारने में जुटा है। सीवर व्यवस्था में सुधार लाने के क्रम में मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर जीएम जल योगेश श्रीवास्तव द्वारा जलकल विभाग की टीम को शहर की सीवर लाइन, मेन हॉल मरम्मत, सीवर लाइन डिसिल्टिंग कार्य, जाम सीवर लाइन को खोलने का कार्य, सीवर लाइन कनेक्टिविटी, मरम्मत कार्य, ओवरफ्लो वाले स्थान पर सीवर लाइन की सफाई का कार्य कराकर रिपोर्ट तलब की गई है।स्थाई रूप से मिली राहत
शहर में विभिन्न स्थानों पर सीवर लाइन पर कार्य कर सभी जोन में जलभराव से नागरिकों को राहत मिली है, जिनमें संजय नगर सेक्टर-23 में ए, एल, एम, बी, एफ व अन्य ब्लॉक शामिल हैं, जिनकी सीवर लाइन कनेक्टिविटी कार्य कर क्षेत्र को जलभराव से निजात दिलाई गई है। चिरंजीव विहार, अवंतिका, जनकपुरी साहिबाबाद, राजेंद्र नगर साहिबाबाद, किराना मंडी व अन्य क्षेत्रों में जलकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित टीम द्वारा सीवर लाइन का कार्य कराया गया है।जल निकासी में तकनीकी संसाधनों का प्रयोग
अतिवृष्टि के कारण होने वाले जलभराव को नगर निगम जलकल विभाग द्वारा वर्षा से पूर्व ही अपनी टीम सहित जलभराव स्थानों पर जाकर समाधान किया जाता है। सिद्धार्थ विहार, गौशाला फाटक, महरौली, गोविंदपुरम, डीएलएफ, भोपुरा, शालीमार गार्डन, अप्सरा बॉर्डर व कुछ क्षेत्र जहां पर जलभराव की समस्या दिखाई देती है वहां पर पंप लगाकर जल को शीघ्र ही नालो के जरिए निकाला जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय लोगों का विशेष सहयोग नगर निगम को मिल रहा है। लगभग 57 पंपों तथा 32 अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर जलभराव संबंधित स्थानों से जल की निकासी की जाती है।इंदिरापुरम में एसटीएम का निरीक्षण किया
सीवर लाइन का कार्य बेहतर करने के लिए जीएम जल योगेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को इंदिरापुरम स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीवर लाइन का कार्य देख रही टीम को भी मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान 74 एमएलडी तथा 56 एमएलडी के एसटीपी प्रक्रिया का जायजा लिया गया। मेयर तथा नगरायुक्त द्वारा जलकल विभाग के साथ-साथ संबंधित टीम वा बैग वी टेक संस्थान के सदस्यों को भी कड़े निर्देश देकर सीवर संबंधित समस्याओं को तत्काल स्तर पर समाधान करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक जल योगेश श्रीवास्तव के अलावा अधिशासी अभियंता जल योगेंद्र कुमार, सहायक अभियंता ओम प्रकाश, सहायक अभियंता आश कुमार, अवर अभियंता सोमेंद्र कुमार, अवर अभियंता अजय कुमार आदि मौजूद रहे।