हजारों की शराब ने लगाया लाखों का चूना, पांच तस्कर गिरफ्तार

-अवैध शराब एवं चार वाहन हुए सीज

गाजियाबाद। दिल्ली में एक बार फिर से सस्ती और फ्री की स्कीम लागू होने से आबकारी विभाग की मुश्किले भी बढऩे लगी है। आबकारी विभाग ने फिर से पूर्व की तरह दिल्ली बोर्डर क्षेत्र में टीम और मुखबिर तंत्र को मजबूत कर दिया है। दिल्ली से शराब लाना अब लोगों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है। क्योंकि जिन लोगों को आबकारी विभाग की टीम ने बाहरी राज्यों की शराब समेत गिरफ्तार किया है। वह अभी भी सलाखों के पीछे बैठकर रोटियों तोडऩे को मजबूर है। क्योंकि दिल्ली की शराब के साथ अगर पकड़े गए तो कम से कम 6 माह या फिर 1 साल की हवा खानी पड़ सकती है। कहीं ऐसा न हो कि सस्ते के चक्कर में जेल जाना पड़ जाए। इसलिए दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब का लालच छोड़ नही तो फिर जेल जाने के लिए तैयार रहे। क्योंकि इधर आप दिल्ली से शराब लेकर गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे, उधर आपके स्वागत में आबकारी विभाग की टीम तैयार खड़ी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली की शराब समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पकड़े गए आरोपियों से चार वाहन भी बरामद कर उन्हें सीज कर दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान खोड़ा क्षेत्र से मोहित पुत्र हरपाल सिंह निवासी त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी दिल्ली को 12 बोतल बीरा बूम बीयर दिल्ली मार्का के साथ प्लेजर स्कूटी पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं खोड़ा से दो अभियुक्त उपेंद्र पुत्र लड्डू बिंद एवं अखिलेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी प्रेम विहार खोड़ा को होंडा साइन बाइक पर परिवहन करते हुए 48 कैन किंगफिशर बीयर दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में अन्य टीम द्वारा उप जिलाधिकारी लोनी के नेतृत्व में आबकारी टीम और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली बागपत रोड़ पर चेकिंग के दौरान शांतिनगर गेट के पास रितिक तोमर पुत्र पूरन चंद निवासी अशोकनगर शाहदरा दिल्ली को वैगन आर कार में परिवहन करते हुए 12 कैन बीयर बूम बीरा ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया गया और शांति नगर गेट के पास से बाबू पुत्र रामपाल सिंह निवासी गली नंबर 11 पूजा कॉलोनी मंगल बाजार ट्रोनिका सिटी को होंडा एक्टिवा स्कूटी पर परिवहन करते हुए गॉडफादर ब्रांड की 48 कैन के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 व 72 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली शराब के चलते लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग का दायरा बढ़ाते हुए गाजियाबाद की सीमा से सटे दिल्ली बोर्डर पर सभी टीमों को विशेष अभियान चलाते हुए चेकिंग के निर्देश दिए गये है। किसी भी वाहन को बिना चेक किया गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश नही दिया जा रहा है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आरोपियों से बरामद शराब एवं बीयर भले ही हजारों रुपए की हो, मगर उनसे बरामद वाहनों की कीमत लाखों रुपए है, जिन्हें सीज कर दिया गया है।