अंर्तराष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

-कार्यक्रम में 62 स्कूलों के छात्रों ने निभाई अपनी भागीदारी

गाजियाबाद। शास्त्रीनगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अंर्तराष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के दुसरे दिन शुक्रवार को बडे ही उत्साह व जोश के साथ आरंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हैड टीचर सुसन होम्स ने कहा कि हम सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हैं कि जो अपनी कल्पना, खोज और सृजनात्मकता से श्रेष्ट प्रदर्शन करेंगे। हमें पूर्ण विष्वास है कि यह अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण होगा एवं उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा। प्रतिभागी छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी।

आज भी लगभग 62 स्कूलों के छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। डीपीएस इंटरनेशनल गाजियाबाद, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, एल्कोहन स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, छबीलदास पब्लिक स्कूल, एके चिल्ड्रेन एकेडमी, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल,

रेनसॉं स्कूल, बुलन्दशहर, खेतान स्कूल नोएडा, सफायर इंटरनेशननल नोएडा, बालभारती पब्लिक स्कूल डीपीएस सिद्वार्थ विहार, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल, सर्वोत्त्म स्कूल, गुरूकुल-द स्कूल, परिवर्तन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, ब्राइटलैंड़ स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दुसरे दिन ड्रामेटिक परसोना में रेनसॉं स्कूल बुलन्दशहर, वर्ड सर्च नेहरु वल्र्ड स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, पपेट मेकिंग में गुरूकुल द स्कूल, म्यूजिकल चाइम्स में सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, शटर बग्स में डीएलएफ साहिबाबाद, ट्र्रैश टू ट्रैजर में सिल्वर बैल्स स्कूल, पेपर क्विलिंग में एके चिल्डृेन एकेडमी, भावाभिव्यक्ति में नेहरु वर्ल्ड स्कूल, गुरूकुल-द स्कूल, आई मूव आई क्रिएट में गुरूकुल-द स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी।