ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर

सर्वोदयनगर में खाली कराई करोड़ो रूपए की सरकारी जमीन, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। अवैध निर्माण सहित निर्माण में नियमों की पालन नहीं करने वालों के प्रति नगर निगम सख्ती से पेश आ रहा है। ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा। नगर निगम की टीम ने विजयनगर क्षेत्र के सर्वोदय नगर में प्रताप विहार में डीएवी पब्लिक स्कूल के बराबर हरित पट्टी पर बने अवैध घरों और झुग्गियों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान निगम के प्रवर्तन विभाग के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा। निगम की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने घरों से जरूरी सामान निकालना शुरू कर दिया। निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने 50 घरों और 10 झुग्यिों को जमीदोज कर दिया। नगर निगम की कार्रवाई में प्रताप विहार में हरित पट्टी की 60 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन करोड़ों की बताई जा रही है। नगर निगम की जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अवैध निर्माण को खुद हटाने के निर्र्देश दिए जा रहें है। क्योंकि अगर नगर निगम ने कार्रवाई की तो जुर्मान लगाने के साथ सामान को जब्त भी कर लिया जाएगा।
म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंहत तंवर के आदेश पर शुक्रवार को संंपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक सरन के नेतृत्व में लाइनपार के सर्वोदय नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। डीएवी के बराबर हरित पट्टी पर पहले झुग्गियां बसनी शुरू हुईं। फिर 10 साल से अधिक झुग्गियों में रहने वालों ने अपने पक्के घर बना लिए। कई घर तो बिल्कुल हाईटेंशन लाइन के नीचे व पोल से सटे हुए बने हुए थे। हादसे की संभावना को देखते हुए नगर निगम की टीम की ओर से कई बार लोगों से घरों और झुग्गियों को खाली करने को कहा। लेकिन नोटिस के बावजूद घर खाली नहीं करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अपर नगर आयुक्त पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली थीं कि एक किलो मीटर लंबाई में 60 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा करते हुए भवनों का निर्माण कर लिया गया है। अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है। किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए विजयनगर पुलिस के साथ नगर निगम अपने बाउंसरों को लेकर मौके पर पहुंचा था। इस बीच लोगों को सवाल था कि जिस दौरान भू माफिया ग्रीन बेल्ट की जमीन को बेच रहे थे, उस वक्त नगर निगम कहां था। उन भू माफियाओं पर पहले नगर निगम कार्रवाई करें। लोगों को घर खाली करने के कई बार नोटिस जारी भी किए गए। हरित पट्टी के साथ हाईटेंशन लाइन के नीचे अवैध निर्माण व हादसे की संभावना होने के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में करोड़ों की करीब 60 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराय गया है। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करोड़ों रूपए है। इससे पूर्व भी नगर निगम ने नंदग्राम में भी कार्र्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया था।