पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा: नामांकन के दुसरे दिन पार्षद व सभासदों ने खरीदे सिर्फ 4 नामांकन पत्र

डीएम ने लिया नामांकन कक्ष का जायजा, नामांकन दाखिल कोई नहीं
दो दिन में महापौर, अध्यक्ष समेत 655 ने खरीदे पत्र

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज जाने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी किसी भी पद के लिए किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया जा सका। सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हो सका। मंगलवार को सिर्फ 4 नामांकन पत्र ही खरीदे गए। जिले में दो दिन में 6 महापौर पद के अलावा 60 अध्यक्ष पद एवं सभासद 889,पार्षद पद के लिए 434 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। कलेक्ट्रेट में जहां डीएफएमडी मशीन से होकर ही प्रत्याशी व प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कक्ष में जा सकेंगे। वहीं, कलेक्ट्रेट मेन गेट से लेकर अंदर नामांकन कक्ष तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहीं।

गेट के बाहर एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव व कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। वहीं,अंदर महिला थाना प्रभारी किरन राज महिला पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थी। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नामांकन कक्षों का भी निरीक्षण करते हुए प्रक्रिया का जायजा लिया। वहीं,सदर तहसील में एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह एवं नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर निगम के एमबी गल्र्स इंटर कॉलेज में होने वाले पार्षद पद के नामांकन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं। हालंाकि कोई भी पार्षद नामांकन दाखिल नहीं कर सका। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही नामांकन दाखिल हो सकेंगे। आगामी 24 अपै्रल तक प्रत्याशियों के नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक दाखिल होंगे। दूसरे दिन मंगलवार को भी नामांकन पत्र किसी भी निकाय के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नहीं किया गया। सिर्फ नामांकन पत्र ही खरीदे गए। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट कक्ष में नामांकन पत्र खरीदने के लिए जहां पुलिस के कड़े पहरे से प्रत्याशियों से लेकर अन्य लोगोंं को गुजरना पड़ा।

नामांकन पत्र दूसरे दिन भी कोई प्रत्याशी नहीं कर सका दाखिल
एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद दूसरे दिन नगर निगम महापौर पद के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदे गए। जबकि नगर निगम के 100 वार्डों में से पार्षद पद के लिए सिर्फ 2 पार्षद पद के नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सभासद पद के लिए एक नामांकन पत्र एवं नगर पंचायत फरीदनगर के सभासद पद के लिए एक नामांकन पत्र समेत कुल 4 नामांकन पत्र ही खरीदे गए। नामांकन पत्र खरीदने के बाद किसी भी प्रत्याशी द्वारा मंगलवार को भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद छुट्टी के दिन भी नामांकन फार्म दाखिल होंगे।

आगामी 24 अपै्रल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन-पुलिस के स्तर पर पूरी पुख्ता तैयारी की गई है। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष संख्या-102 में नगर निगम महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वहीं,नगर निगम के 100 वार्डों के लिए 20 कमरों में नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम के एमबी गल्र्स इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। चुनाव के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन दाखिल कराएंगे।