मण्डी शुल्क के विरोध में सड़को पर उतरे व्यापारी

-चौथे दिन हाथों में तख्ती लिए व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद। राज्य सरकार द्वारा मंडी शुल्क लागू का किराना कमेटी गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने शनिवार को चौथे दिन विरोध करते हुए मंडी में पैदल मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कमेटी अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कोरोनाकाल में व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है। व्यापार अभीतक भी पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है। ऐसे में सरकार द्वारा दोबारा मंडी टैक्स लगाया जा रहा है। इससे मंहगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस टैक्स से अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का अन्यथा शोषण का रास्ता खुलेंगा। पूर्व में मंडी शुल्क, लाइसेंस व गेट पास व्यवस्था से मंडी स्थल से बाहर काम कर रहे व्यापारियों को मुक्त कर दिया गया था। इससे छोटे व्यापार कर रहे व्यापारियों को नवजीवन मिल गया। उन्हें इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिली। व्यापारी समाज भाजपा की जय जयकार कर रहा था। लाइसेंस खत्म करने से लाखों लोगों ने छोटे स्तर पर व्यापार चालू कर अपना व परिवार का भरण पोषण करने में सहूलियत मिल गई थी। लेकिन अब दोबारा मंडी शुल्क वह लाइसेंस जारी कर देने से बहुत बडा संकट खड़ा हो गया है। गेट पास व लाइसेंस बनाने की आड़ में मंडी अधिकारी सचल दल के रूप में उन व्यापारियों का शोषण करना शुरू कर देंगे। उन्होंने मंडी शुल्क, लाइसेंस व गेट पास व्यवस्था को बंद कराए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान विनोद, महेश, अशोक शर्मा, अंकुर जैन, अकिंत गर्ग, सुशील चौहान, इन्दर जैन, विजय अग्रवाल, विकाश शिघंल, प्रदीप गुप्ता, शौरभ जैन, अर्पित गर्ग, नीरज जैन, दीपक गर्ग समेत सैकड़ों व्यापारी प्रदर्शन में शामिल रहे।