अग्रवाल समाज की जन्म भूमि अग्रोहा धाम की यात्रा की

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद से वैश्य समाज के 50 नागरिकों ने अग्रवाल समाज की जन्म भूमि अग्रोहा धाम की यात्रा की है। यह सभी वैश्य अग्रवाल बंधु एक साथ अग्रवाल समाज के जन्म दाता अग्रसेन महाराज की जन्मभूमि कर्मभूमि अग्रोहा धाम जिला हिसार हरियाणा गए। लगभग 50 व्यक्तियों ने अग्रोहा धाम में कुलदेवी पूज्य लक्ष्मी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर में अग्रसेन महाराज के साथ-साथ भगवान कृष्ण भगवान राम की भी भव्य मूर्तिया प्रतिष्ठित हैं। इसके कुछ दूरी पर शीतला मां के मंदिर में मां लक्ष्मी के साथ साथ मां दुर्गा और मां सरस्वती की भव्य मूर्तियों के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। कांजला धाम स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में सभी लोगों ने दर्शन किए। अग्रोहा धाम मे अग्रसेन समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। जो 108 फीट चौड़ा 108 फीट लंबा और 108 फीट ऊंचा बनेगा, जिसका शिलान्यास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इसी परिसर में वैश्य समाज के स्वतंत्रता समाज सेनानी, प्रमुख राजनीतिज्ञ और प्रतिष्ठित समाजसेवी की लगभग 70 प्रतिमाएं हैं। वैश्य समाज की इन महान विभूतियों से सभी को प्रेरणा और गर्व की अनुभूति हुई। इस यात्रा में गाजियाबाद के अनिल गर्ग, महेश चंद गोयल, विष्णु हरि गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, सीमा गोयल, डॉ. सरिता अग्रवाल, कपिल खंडेलवाल, प्रशांत गुप्ता, गीता अग्रवाल, आदि शामिल रहे। वैश्य समाज एकता एवं अखंडता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी की शिक्षक एवं समाजसेवी डॉ. सपना बंसल और उनके पति नीरज गर्ग ने किया।