गाजियाबाद में सीएम ग्रिड योजना में 351 करोड़ से चार सड़कों का होगा कायाकल्प चमकेंगी सड़कें, बढ़ेगी हरियाली

यूरिडा एवं निगम अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण शुरू की मैपिंग
हरियाली और पर्यावरण के अनुकूल होगी शहर की मॉडल सड़कें: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। महानगर की चार सड़कों की सूरत जल्द बदलेगी। मुख्यमंत्री ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत चार सड़कों का कायाकल्प होगा। 351 करोड़ रुपये की लागत से 13.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने हाउस टैक्स की वसूली लक्ष्य से अधिक करने वाले नगर निगमों के लिए सीएम ग्रिड योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत बजट केवल सड़कों पर खर्च किए जाने का प्रावधान था। गाजियाबाद नगर निगम ने भी अधिक हाउस टैक्स वसूली की थी, जिससे इसको भी लाभ मिला। नगर निगम ने सर्वे कर शहर की सात सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण, विद्युत पोल शिफ्टिंग, नाला निर्माण, डिवाइडर समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। जिसके लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए लगातार शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए कार्यवाही कर रहे है।


मोहन नगर जोन के अंतर्गत हिंडन मेट्रो स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन, एलिवेटेड से हिंडन एयर फोर्स रोड, मोहन नगर चौराहा व रोड पर भव्य रूप से कार्य प्रारंभ होगा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। उक्त मार्गों को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए संबंधित अधिकारी भी मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इन सड़कों को नगर आयुक्त द्वारा चिन्हित किया गया है। इन सड़कों की मदद से ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी और साथ ही शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
नगर आयुक्त ने बताया शहर की चार मॉडल सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करने के लिए शासन स्तर पर लगाया समन्वय बनाया जा रहा है। मेरठ रोड से राजनगर एक्सटेंशन होते हुए मोहन नगर रोड व चौराहे से होते हुए हिंडन एयर फोर्स रोड लगभग 13.5 किलोमीटर एरिया में लगभग 351 करोड़ की लागत से कार्य किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार को यूरिडा से एसीईओ एके जैन, निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी व अन्य संबंधित टीम द्वारा हिंडन एयर फोर्स का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मैपिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।


नगर आयुक्त ने मॉडल सड़कों की खासियत बताते हुए कहा कि उक्त मार्गों को स्मार्ट रोड बनाने की तर्ज पर कार्य किया जाएगा। जिसमें, ई बस शेल्टर, ईवी चार्जिंग स्टेशन, अंडरग्राउंड यूटिलिटी का कार्य, ग्रीनरी का कार्य, साइनेज लगाने का कार्य, फुटपाथ एवं साइकिल ट्रैक को भी पूर्णत: व्यवस्थित और सुसज्जित बनाया जाएगा, मार्गो पर लाइट तथा बेंचेज की बेहतर व्यवस्था रहेगी। आवागमन में शहर वासियों को उक्त मार्ग आकर्षित भी करेंगे और सड़कें हरियाली और पर्यावरण के अनुकूल होंगी। नगर निगम द्वारा लगातार शहर हित में वृहद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शासन की जनहित योजनाओं को धरातल पर लाते हुए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत कार्य शुरू करने के लिए लगातार शासन स्तर पर भी अधिकारी पत्राचार कर रहे हैं।