पार्षद के नेतृत्व में वैशाली सेक्टर एक में आई विकास की बहार, टाइल्स लगाने का कार्य शुर

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर एक स्थित गली नंबर-1 में रविवार को रोड के दोनों तरफ टाइल्स लगाने का कार्य का क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल की निधि से समाजसेवी केएल शर्मा, एसपी तिवारी, आरके पांडे ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने क्षेत्र के लोगों को बताया कि पिछले 6 महीने से वार्ड में निरंतर कार्य चल रहे हैं और यह कार्य लगातार चलते रहेंगे। क्षेत्र का विकास पूर्व की तरह प्राथमिकता के आधार पर किया जाता रहेगा। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा।

चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा किया जा रहा है। क्षेत्र का विकास के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के लिए बीच-बीच में स्वास्थ्य कंैप का भी आयोजन किया जाता है। जिससे बिमारी से पहले वह अपना इलाज करा सकें। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों का सामान पार्षद द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर कल्पेश्वरी रावत, अवधेश कटिहार, एसके उपाध्यक्ष, शिव शंकर उपाध्याय, वीर सिंह चौहान, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, अमित सोमानी, जय विजय, एमपी गिरी, पीएस कोहली, प्रमोद वर्मा, प्रहलाद सिंह, बीजी सिंह, विजय मलिक, राकेश सरदार, कमलजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।

रैली निकाल कर लोगों को किया पोलियो के प्रति जागरुक

पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को एक जागरूकता रैली वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र द्वारा निकाली गई। रैली में पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉक्टर रितु वर्मा द्वारा सेक्टर एक वैशाली में जगह-जगह नागरिकों को पोलियो से बचाव के लिए वैक्सीन लेनी जरूरी है, इसके बारे में नागरिकों को बताया गया। रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस जागरूक अभियान में भाग लिया। दो बूंद जिदगी का संदेश देते हुए पोलियो से मुक्ति के लिए 0 से पांच वर्ष उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।

पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने बच्चों से कहा कि वे अपने अगल-बगल के परिवार वालों की इसकी सूचना दें कि से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं । अगर पोलियो की खुराक से कोई बच्चा छूट जाता है तो यह सही नहीं है। अभिभावकों को समझाया कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं ताकि इस बीमारी का भारत से पूर्ण रुप से उन्मूलन किया जा सके। इस दौरान रेनबो स्कूल की प्रिंसिपल किरण राणा, शिव शंकर उपाध्याय, विमल भट्ट, पवित्रा, मोहित, महावीर, दुष्यंत गौतम, वीर सिंह चौहान, जॉली, नेगी, पार्वती, उर्मिला बिस्ट, मिथिलेश, गीता आदि ने भाग लिया।